सभी दल स्थानीय नेताओं के माध्यम से लोगों को बटोर कर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रहे हैं. कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी ने शकरपुर मंडल ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा और मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी उपस्थित रहे.
इन दोनों नेताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में पाकिस्तान के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब कड़े से कड़ा सबक सिखाये जाने की जरूरत है. ताकि फिर वह इधर आंख उठा कर ना देखे. बातचीत में राजेश तिवारी ने कहा कि हमें अपने शहीदों के लहू के बदले में लाहौर चाहिए.
इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए जिनमें महिलाएं और बच्चों की भी बड़ी संख्या थी. छोटे बच्चे भी हाथों में तिरंगा और नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे. इन लोगों ने कैंडल मार्च के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी दहन किया.