नई दिल्ली: आर्टिस्ट स्वप्न सूत्रधार ने दिल्ली में अपनी पहली सोलो एक्जीबीशन लगाई है. इसकी शुरुआत बुधवार से हुई थी. स्पप्न इससे पहले कई प्रदर्शनी लगा चुके हैं. प्रदर्शनी दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में मिक्स मीडिया आर्ट द्वारा लगाई गई है. इसमें उन्होंने अपनी कला के बहुतेरे नए और अलग अलग भाव से सज्जित कलाकारी पेश की है. प्रदर्शनी का नाम है एमटीवे इमेजरी यानी भावनात्मक कल्पना है.
मोबाइल और तकनीक के प्रभाव पर है प्रदर्शनीः चित्रकारी का विवरण देते हुए स्वप्न ने बताया कि उन्होंने इसमें मोबाइल के इस्तेमाल को बताया है. उन्होंने कहा कि इस दौर में हम मोबाइल के बिना कुछ नहीं है. मोबाइल में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह की कई चीजें हैं. मोबाइल ने दुनियाभर में कनैक्टिविटी को बढ़ा दिया है. मोबाइल का इस्तेमाल धीरे-धीरे दुनिया को काफी आगे ले गया है. इसके इस्तेमाल से बच्चों को शिक्षा पर काफी गलत असर भी पड़ा है. स्वपन ने अपनी इस चित्रकारी में यह भी दर्शया है कि मोबाइल मनुष्य के दिमाग पर इतना हावी हो चुका है कि अंत में उसने अपने दिमाग में ही मोबाइल की चिप लगवा ली है.
ये भी पढ़ें: Nykaa News: नायका के 6 दिग्गजों ने छोड़ी कंपनी, सीईओ फाल्गुनी नायर संभालेंगी मार्केटिंग डिपार्टमेंट
वेस्ट मेटेरियल से तैयार किए गए हैं चित्रः आर्टिस्ट ने बताया कि प्रदर्शनी में लगी सभी चित्रकलाओं को वेस्ट मटेरियल की मदद से तैयार किया गया है. इसमें लकड़ी और मेटल की मदद से भी चित्रों को तैयार किया गया है. इसके अलावा प्रदर्शनी में कई अध्यात्म, नेचर और कल्पना से जुड़ी चित्रकला को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी की सफलता पर बात करते हुए स्वप्न ने बताया कि काफी लोग लगातार आ रहे हैं और पेंटिंग भी काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों ने कई चित्रकारियों की बुकिंग भी की है. मिक्स मीडिया आर्ट का चार दिवसीय एक्जीबिशन बुधवार से शुरू होकर शनिवार तक रहेगी.
ये भी पढ़ें: Make In India को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब से आयात नहीं होंगे लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट