नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में बुधवार रात घर में आग लगने के बाद एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. हादसा न्यू मंगलापुरी की आंगनबाड़ी वाली गली में हुआ. डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान विनय अरोड़ा के रूप में हुई है और वह पहले बाउंसर के रूप में काम करता था. बुधवार रात करीब 8:33 बजे पुलिस को कॉल मिली कि यहां एक रूम में आग लग गई है, जिससे एक व्यक्ति झुलस गया है.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि आग बुझ चुकी थी. मृतक का शव वहां पड़ा था और कमरे में रखा कुछ सामान भी जल गया था. साथ ही वहां एक अंगीठी भी थी. बताया जा रहा है कि व्यक्ति उसी से जला. मौके पर फायर ब्रिगेड और क्राइम टीम को भी बुलाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. व्यक्ति अविवाहित था और उसके ऊपर कर्ज था. हालांकि यह आत्महत्या का मामला है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित निकाला
पड़ोसियों ने बताया कि विनय पिछले कई वर्षों से इस मकान में रह रहा था. पहले वह बाउंसर का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह किसी के संपर्क में नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि विनय नशे का आदी भी था और काफी नशा किया करता था. उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 37-38 साल थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज