ETV Bharat / state

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए कर दी हत्या, गिरफ्तार - किशनगढ़ में प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के मामले में उसके प्रेमी और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था, जिसके चलते उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Murder to get rid of girlfriend in kishangarh
प्रेमिका से चंगुल छुड़ाने के लिए की हत्या
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:11 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के मामले में उसके प्रेमी और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित रवि अमित और अरुण के रूप में की गई है. आरोपी सुमित के दोस्त हैं और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में रहते हैं.

प्रेमिका से चंगुल छुड़ाने के लिए की हत्या

जांच में हुआ हत्या खुलासा

साउथ दिल्ली के डीसीपी प्रताप सिंह ने बताया कि थाना किशनगढ़ क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और वहां से महिला के शव को बरामद कर लिया. मामला गंभीर होने की वजह से ACP वीकेएस यादव ने एसएसओ राजेश मौर्या के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें ASI कुलदीप तलन, SI एम एल मीणा, हेड कॉन्स्टेबल विकास और मुकेश कॉन्स्टेबल दिनेश को शामिल किया गया. जांच के दौरान मामला अवैध संबंधों का बताया गया था. इसी को देखते हुए महिला के प्रेमी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया.

थे अवैध संबंध

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि मृतक के साथ उसके अवैध संबंध थे. वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसके बाद उसने अपने तीन बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. उन्हें 1 लाख का लालच भी दिया. उसके साथियों ने योजना के तहत महिला की हत्या कर दी. सुमित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथ तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक चाकू भी बरामद कर लिया.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के मामले में उसके प्रेमी और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित रवि अमित और अरुण के रूप में की गई है. आरोपी सुमित के दोस्त हैं और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में रहते हैं.

प्रेमिका से चंगुल छुड़ाने के लिए की हत्या

जांच में हुआ हत्या खुलासा

साउथ दिल्ली के डीसीपी प्रताप सिंह ने बताया कि थाना किशनगढ़ क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और वहां से महिला के शव को बरामद कर लिया. मामला गंभीर होने की वजह से ACP वीकेएस यादव ने एसएसओ राजेश मौर्या के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें ASI कुलदीप तलन, SI एम एल मीणा, हेड कॉन्स्टेबल विकास और मुकेश कॉन्स्टेबल दिनेश को शामिल किया गया. जांच के दौरान मामला अवैध संबंधों का बताया गया था. इसी को देखते हुए महिला के प्रेमी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया.

थे अवैध संबंध

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि मृतक के साथ उसके अवैध संबंध थे. वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसके बाद उसने अपने तीन बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. उन्हें 1 लाख का लालच भी दिया. उसके साथियों ने योजना के तहत महिला की हत्या कर दी. सुमित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथ तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक चाकू भी बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.