नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के मामले में उसके प्रेमी और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित रवि अमित और अरुण के रूप में की गई है. आरोपी सुमित के दोस्त हैं और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में रहते हैं.
जांच में हुआ हत्या खुलासा
साउथ दिल्ली के डीसीपी प्रताप सिंह ने बताया कि थाना किशनगढ़ क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और वहां से महिला के शव को बरामद कर लिया. मामला गंभीर होने की वजह से ACP वीकेएस यादव ने एसएसओ राजेश मौर्या के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें ASI कुलदीप तलन, SI एम एल मीणा, हेड कॉन्स्टेबल विकास और मुकेश कॉन्स्टेबल दिनेश को शामिल किया गया. जांच के दौरान मामला अवैध संबंधों का बताया गया था. इसी को देखते हुए महिला के प्रेमी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया.
थे अवैध संबंध
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि मृतक के साथ उसके अवैध संबंध थे. वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसके बाद उसने अपने तीन बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. उन्हें 1 लाख का लालच भी दिया. उसके साथियों ने योजना के तहत महिला की हत्या कर दी. सुमित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथ तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक चाकू भी बरामद कर लिया.