नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है. इस मौके पर सफाई कर्मी बड़ी शिद्दत से अपना काम करते नजर आ रहे हैं. इन कामों के दौरान इनकी जिंदगी हमेशा खतरे में ही रह रही है. इसी के कारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वसंत कुंज वार्ड-69 एस में सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट और सैनिटाइजर वितरित किए.
मनोज तिवारी ने पीपीई किट बांटे
सरकार और एमसीडी ये लगातार कोशिश कर रही है कि सफाई कर्मियों को जरूरी सुरक्षा उपकरण मिलते रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वसंत कुंज वार्ड-69 एस में स्थानीय पार्षद मनोज महलावत के साथ मिलकर सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट और सैनिटाइजर वितरित किए.
कर्मचारियों के काम को सराहा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी सफाई कर्मचारियों की सराहना की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट की घड़ी में एमसीडी के सभी कर्मचारी बड़ी मेहनत और लगन से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.