नई दिल्ली: बीते 4 दिनों में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 4 योजनाओं के शिलान्यास किए हैं. इनमें 3 पार्किंग स्थल हैं तो वहीं 3 प्राइमरी स्कूल शामिल हैं. गौर करने वाली बात है कि ऐसे समय में जबकि निगमायुक्त खुद अधिकारियों से फाइनेंसियल कमिटमेंट्स के लिए मना कर चुके हैं और निगम के पास फण्ड नहीं हैं, ये योजनाओं कैसे पूरी होंगी इस पर सवाल उठ रहे हैं.
'वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं बचेंगे'
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी की मानें तो पांचवें वित्त आयोग की सिफारिशें अगर लागू होती है तो निगम के पास आने वाले दिनों में अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं बचेंगे. साथ ही निगम के पास अभी के समय में किसी भी नई योजना के लिए पैसा नहीं है. निगम नेता फण्ड को लेकर दिल्ली विधानसभा पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन 6 महीने में पार्किंग और स्कूल बनाना निगम के लोए कैसे मुमकिन हो पाएगा ये कोई नहीं जानता.
'निगम के पास बिलकुल भी पैसा नहीं है'
निगम अधिकारियों का कहना है कि पांचवें वित्त आयोग की सिफारिशों के बाद दक्षिण दिल्ली नगर निगम के हिस्से में महेश 437 करोड रुपए आने वाले हैं जबकि 2018-19 में यह राशि 1081 करोड़ रुपए की थी. अनुमान है कि अगर वित्त वर्ष में ये लागू होता है तो निगम कर्मचारियों को तनख्वाह देने में भी परेशानी होगी. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी इंस्टॉलमेंट भी नहीं दी गई है जिसके चलते अभी के समय में निगम के पास बिलकुल भी पैसा नहीं है. ऐसे में अगले लगातार हो रहे शिलान्यास कैसे उद्घाटनों में बदलेंगे ये तो निगम नेता ही बता सकते हैं.