नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में बीते मंगलवार देर शाम एमबीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (died under suspicious circumstances) हो गई. अचेत अवस्था में छात्रा को साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. छात्रा का नाम ट्विंकल है. उम्र करीब 23 बताई गई है. छात्रा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
करण नाम के दोस्त से चल रही अनबन : दोस्त से पुलिस के मुताबिक, छात्रा महरौली के फ्रीडम फाइटर सोसाइटी में अपनी तीन सहेलियों के साथ रहती थी. तीनों एक नामी इंस्टीट्यूट से एमबीए कर रही थीं. छात्रा ट्विंकल का एक दोस्त है, जिसका नाम करण है. करण ट्विंकल का क्लासमेट भी है. करण कोटा का रहने वाला है. उससे उसकी कुछ अनबन चल रही थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि महरौली पुलिस थाने को मंगलवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, ए ब्लॉक में एक छात्रा ने इमारत से छलांग लगा दी है.
ये भी पढ़ें :- द्वारका मोड़ पर स्कूल के पास 12वीं की छात्रा पर एसिड अटैक, हॉस्पिटल में भर्ती
करण से भी पुलिस करेगी पूछताछ : उन्होंने बताया कि ट्विंकल और दो अन्य छात्राओं ने फ्रीडम फाइटर कॉलोनी के ए ब्लॉक में एक फ्लैट किराये पर लिया था. तीनों बत्रा अस्पताल के समीप एक संस्थान से एमबीए कर रही थीं. छात्रा का कोटा के रहने वाले करण नामक अपने दोस्त से कुछ विवाद था. पुलिस अधिकारी के अनुसार टि्वंकल को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. उसके दोस्त करण से भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- महिला ने स्कूटी सवार बदमाश को पीछा कर दबोचा, फोन छीनकर भाग रहा था