नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ शैली ऑबराय ने विधायक दुर्गेश पाठक और छतरपुर विधायक करतार सिंह तंवर के साथ छतरपुर विधानसभा में पदयात्रा की. इस मौके पर छतरपुर के तीनों निगम पार्षद और एमसीडी के अधिकारी मौजूद रहे. अब दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत ये पदयात्रा की गई.
डॉ शैली ऑबराय ने जब से मेयर का पद संभाला है तब से वो लगातार सफाई को लेकर अधिकारियों, दिल्ली सरकार के मन्त्रियों के साथ मीटिंग की. साथ ही दिल्ली के अलग अलग इलाकों में दौरा करती रही है. हालात को बेहतर बनाने को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश भी दे रही हैं. आम आदमी पार्टी इन दिनों दिल्ली को साफ सुथरा रखने के लिए एक मुहिम चला रखी है. जिसका नाम दिया गया है 'अब दिल्ली होगी साफ'.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार छह शहीद जवानों के परिवार को देगी एक-एक करोड़ की सम्मान राशि, देखें डिटेल्स
इसके तहत मेयर डॉ शैली ऑबराय एमसीडी प्रभारी और आप विधायक दुर्गेश पाठक के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर पदयात्रा कर रही हैं और वहां की समस्या व निदान पर चर्चा कर रही हैं. उनके दौरे के समय उस इलाके के विधायक एवं सभी पार्षद मौजूद रहते हैं. जो अपने-अपने इलाके की समस्या मेयर को बताते हैं. मंगलवार को उसी मुहिम के तहत मेयर डॉ शैली ऑबराय एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक एमसीडी अधिकारियों के साथ छतरपुर विधानसभा में पदयात्रा की.
मौके पर छतरपुर विधायक करतार सिंह तंवर और इस विधानसभा के तीनों निगम पार्षद भी मौजूद रहे. सभी ने 60 फूटा रोड पर पदयात्रा की और इलाके की क्या क्या समस्याएं है उस पर चर्चा की. साथ ही छतरपुर विधानसभा कैसे साफ सुथरी रहे, इसको लेकर भी चर्चा हुई. इसके बाद कुछ जरूरी निर्देश भी मेयर ने दिया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में सुंदरकांड पाठ पर सियासत, बांसुरी स्वराज ने कहा- केजरीवाल रंग बदलने में हैं माहिर