ETV Bharat / state

उमस भरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से मैदान गढ़ी गांव के लोग परेशान, सरकार से जताई नाराजगी - Maidan Garhi Village

दिल्ली के मैदान गढ़ी गांव में उमस भरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं. बिजली न रहने से लोगों के फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थ खराब हो जा रहे हैं.

बिजली कटौती से मैदान गढ़ी गांव के लोग परेशान
बिजली कटौती से मैदान गढ़ी गांव के लोग परेशान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 4:44 PM IST

बिजली कटौती से मैदान गढ़ी गांव के लोग परेशान

नई दिल्ली: मैदान गढ़ी गांव के लोग बेसमय बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं. कब बिजली आएगी औऱ कब चली जाएगी कुछ पता नहीं हैं. कभी थोड़े समय के लिए तो कभी घंटों तक बिजली कटौती हो रही है. बिजली कटौती से बेहाल लोग हाथ से पंखा झलने को मजबूर हैं. गर्मी की वजह से छोटे-छोटे बच्चे सो नहीं पा रहे हैं. बिजली कटौती से लोगों के फ्रिज मे रखे खाने-पीने के समान खराब हो जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में बिजली गुल होने से कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी और सर्जरी टली

बिजली कटौती से इलाके के दुकानदारों के फ्रिज में रखा दूध, आइसक्रीम, पानी एवं कोल्ड ड्रिंक्स ठंडे नहीं हो पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गांव के लोगों का आरोप है कि दिल्ली सरकार फ्री बिजली का वादा तो खूब करती है लेकिन जब बिजली ही नहीं आ रही तो हमें उसका क्या लाभ? लोगों का यह भी आरोप है कि 8 प्रति यूनिट के हिसाब से लोगों के घरों का बिल हजारों में आ रहा है. मध्यम वर्ग के परिवारों को इस फ्री बिजली का कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

लोगों का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार के मंत्रियों के घरों में अगर बिजली कटौती हो तब उनको एहसास होगा कि लोग कितने परेशान हैं. उनके घरों में तो 24 घंटे बिजली रहती है लेकिन यहां पर लोग बेहाल हैं. गांव में बिजली न होने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसाना हो रहा है. बिजली न रहने से फ्रिज में रखे सामान खराब हो जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर टूटा बिजली की मांग का रिकॉर्ड, जानिए, कितनी पहुंची बिजली की मांग

बिजली कटौती से मैदान गढ़ी गांव के लोग परेशान

नई दिल्ली: मैदान गढ़ी गांव के लोग बेसमय बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं. कब बिजली आएगी औऱ कब चली जाएगी कुछ पता नहीं हैं. कभी थोड़े समय के लिए तो कभी घंटों तक बिजली कटौती हो रही है. बिजली कटौती से बेहाल लोग हाथ से पंखा झलने को मजबूर हैं. गर्मी की वजह से छोटे-छोटे बच्चे सो नहीं पा रहे हैं. बिजली कटौती से लोगों के फ्रिज मे रखे खाने-पीने के समान खराब हो जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में बिजली गुल होने से कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी और सर्जरी टली

बिजली कटौती से इलाके के दुकानदारों के फ्रिज में रखा दूध, आइसक्रीम, पानी एवं कोल्ड ड्रिंक्स ठंडे नहीं हो पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गांव के लोगों का आरोप है कि दिल्ली सरकार फ्री बिजली का वादा तो खूब करती है लेकिन जब बिजली ही नहीं आ रही तो हमें उसका क्या लाभ? लोगों का यह भी आरोप है कि 8 प्रति यूनिट के हिसाब से लोगों के घरों का बिल हजारों में आ रहा है. मध्यम वर्ग के परिवारों को इस फ्री बिजली का कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

लोगों का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार के मंत्रियों के घरों में अगर बिजली कटौती हो तब उनको एहसास होगा कि लोग कितने परेशान हैं. उनके घरों में तो 24 घंटे बिजली रहती है लेकिन यहां पर लोग बेहाल हैं. गांव में बिजली न होने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसाना हो रहा है. बिजली न रहने से फ्रिज में रखे सामान खराब हो जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर टूटा बिजली की मांग का रिकॉर्ड, जानिए, कितनी पहुंची बिजली की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.