नई दिल्ली: मैदान गढ़ी गांव के लोग बेसमय बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं. कब बिजली आएगी औऱ कब चली जाएगी कुछ पता नहीं हैं. कभी थोड़े समय के लिए तो कभी घंटों तक बिजली कटौती हो रही है. बिजली कटौती से बेहाल लोग हाथ से पंखा झलने को मजबूर हैं. गर्मी की वजह से छोटे-छोटे बच्चे सो नहीं पा रहे हैं. बिजली कटौती से लोगों के फ्रिज मे रखे खाने-पीने के समान खराब हो जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में बिजली गुल होने से कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी और सर्जरी टली
बिजली कटौती से इलाके के दुकानदारों के फ्रिज में रखा दूध, आइसक्रीम, पानी एवं कोल्ड ड्रिंक्स ठंडे नहीं हो पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गांव के लोगों का आरोप है कि दिल्ली सरकार फ्री बिजली का वादा तो खूब करती है लेकिन जब बिजली ही नहीं आ रही तो हमें उसका क्या लाभ? लोगों का यह भी आरोप है कि 8 प्रति यूनिट के हिसाब से लोगों के घरों का बिल हजारों में आ रहा है. मध्यम वर्ग के परिवारों को इस फ्री बिजली का कोई फायदा नहीं मिल रहा है.
लोगों का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार के मंत्रियों के घरों में अगर बिजली कटौती हो तब उनको एहसास होगा कि लोग कितने परेशान हैं. उनके घरों में तो 24 घंटे बिजली रहती है लेकिन यहां पर लोग बेहाल हैं. गांव में बिजली न होने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसाना हो रहा है. बिजली न रहने से फ्रिज में रखे सामान खराब हो जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर टूटा बिजली की मांग का रिकॉर्ड, जानिए, कितनी पहुंची बिजली की मांग