ETV Bharat / state

आरके पुरम में अचानक धंसी जमीन और निगल गई दो बाइक, लोगों की बची जान

दिल्ली के आरके पुरम में शुक्रवार को एक हादसा हो गया. यहां पर देखत ही देखते अचानक सड़क धंस गई और उसमें दो बाइक और एक कुत्ता गिर गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने क्रेन की मदद से बाइक को बहार निकाला. वहीं लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहल ही यहां दिल्ली जल बोर्ड ने काम किया था और उनकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.

आर के पुरम में अचानक धंसी जमीन
आर के पुरम में अचानक धंसी जमीन
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:40 PM IST

आर के पुरम में अचानक धंसी जमीन

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के आरके पुरम इलाके में शुक्रवार को अचानक सड़क अचानक धंसने लगी और देखते ही देखते एक कई फुट गहरा गड्ढा हो गया. उस सड़क पर खड़ी दो बाइक और डॉगी अचानक सड़क धंसने से बने गड्ढे में चले गए. राहत की बात रही कि उस समय उस जगह पर लोग खड़े नहीं थे, नहीं तो उनकी जान भी आफत में फंस जाती. लोग इस हादसे को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही बता रहे हैं और उस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस टीम और क्रेन की मदद से गड्ढे में धंसी बाइक को बाहर निकाल लिया गया है.

मौके से मिली जानकारी के अनुसार जमीन कम से कम 10 फीट गहरी धंस गई है. उसके अंदर दो बाइक और एक डॉगी गिर गया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जल बोर्ड के अधिकारी भी पहुंच गए. उस जगह को घेर करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले पर स्थानीय पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि "साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में सड़कों का हाल किस तरह है जनता सब जानती है. भले ही बड़े-बड़े विज्ञापनों में दिल्ली सरकार लाख वादे कर दे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है."

इसे भी पढ़ें: मुआवजे की घोषणा के एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, नजफगढ़ SDM को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी बबलू देव ने बताया कि दोपहर 1 बजे के आसपास से हादसा हुआ है. यहां पिछले कुछ समय से जल बोर्ड का काम चल रहा था, लेकिन उन्होंने ठीक ढंग से कंप्लीट नहीं किया, जिसके वजह से अचानक जमीन 10 फुट नीचे धंस गई और उसमें बाइक और डॉगी गिर गया. अगर यह हादसा रात में होता तो, क्या होता पता नहीं. दिन होने की वजह से जल्दी मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और क्रेन की मदद से मोटरसाइकल को बाहर निकाला गया है. वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय लोगों का का कहना है कि इस घटना की वजह दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाए नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Delhi University: 99वें दीक्षांत समारोह में 870 छात्रों को मिलेगी पीएचडी की डिग्री, जानिए कब हो रहा है आयोजन

आर के पुरम में अचानक धंसी जमीन

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के आरके पुरम इलाके में शुक्रवार को अचानक सड़क अचानक धंसने लगी और देखते ही देखते एक कई फुट गहरा गड्ढा हो गया. उस सड़क पर खड़ी दो बाइक और डॉगी अचानक सड़क धंसने से बने गड्ढे में चले गए. राहत की बात रही कि उस समय उस जगह पर लोग खड़े नहीं थे, नहीं तो उनकी जान भी आफत में फंस जाती. लोग इस हादसे को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही बता रहे हैं और उस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस टीम और क्रेन की मदद से गड्ढे में धंसी बाइक को बाहर निकाल लिया गया है.

मौके से मिली जानकारी के अनुसार जमीन कम से कम 10 फीट गहरी धंस गई है. उसके अंदर दो बाइक और एक डॉगी गिर गया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जल बोर्ड के अधिकारी भी पहुंच गए. उस जगह को घेर करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले पर स्थानीय पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि "साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में सड़कों का हाल किस तरह है जनता सब जानती है. भले ही बड़े-बड़े विज्ञापनों में दिल्ली सरकार लाख वादे कर दे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है."

इसे भी पढ़ें: मुआवजे की घोषणा के एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, नजफगढ़ SDM को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी बबलू देव ने बताया कि दोपहर 1 बजे के आसपास से हादसा हुआ है. यहां पिछले कुछ समय से जल बोर्ड का काम चल रहा था, लेकिन उन्होंने ठीक ढंग से कंप्लीट नहीं किया, जिसके वजह से अचानक जमीन 10 फुट नीचे धंस गई और उसमें बाइक और डॉगी गिर गया. अगर यह हादसा रात में होता तो, क्या होता पता नहीं. दिन होने की वजह से जल्दी मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और क्रेन की मदद से मोटरसाइकल को बाहर निकाला गया है. वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय लोगों का का कहना है कि इस घटना की वजह दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाए नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Delhi University: 99वें दीक्षांत समारोह में 870 छात्रों को मिलेगी पीएचडी की डिग्री, जानिए कब हो रहा है आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.