नई दिल्ली : लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट (Lajpat Nagar Central Market) मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बंद रहा. बता दें कि रविवार शाम दक्षिण पूर्वी जिले के एडीएम ने बाजार का दौरा किया था, जिसमें बाजार में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन पाया गया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था. इसके बाद से लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट सोमवार से बंद है.
मार्केट बंद होने के बाद जिला प्रशासन और मार्केट एसोसिएशन के लोगों के साथ सोमवार शाम मीटिंग रखी गई थी. यह मीटिंग लंबी चली थी. हालांकि अभी तक मार्केट खोलने को लेकर कोई आदेश नहीं आ पाया है. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक है. इसको अनलॉक के दौरान खोलने की अनुमति दी गई. कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के उल्लंघन के बाद इसको सोमवार से बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें-लाजपत नगर मार्केट : आदेश के इंतजार में बैठे दुकानदार, अभी तक नहीं खुलीं दुकानें
बता दें राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से लंबे चले लॉकडाउन के बाद अनलॉक के दौरान बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. इस कड़ी में लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट (Lajpat Nagar Central Market) को भी खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन नियमों के उल्लंघन की वजह से मार्केट को जिला प्रशासन के द्वारा बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पाबंदियों पर लापरवाही, लाजपत नगर मार्केट में बिना मास्क के घूमते दिखे लोग
ये भी पढ़ें-कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण दिल्ली स्थित पॉश मार्केट में लगा ताला