नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच साउथ दिल्ली के छतरपुर में JVTS कॉलोनी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA) ने भी अपने यहां लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए हैं. जिससे लोग लॉकडाउन का पूरा पालन करें और इस महामारी से बचें.
RWA ने जारी किए नियम
JVTS कॉलोनी में लॉकडाउन के चलते RWA ने सख्त कदम उठाए हैं. इस कॉलोनी में आउट साइडर की एंट्री बंद कर दी गई है. वहीं यहां रहने वाले लोगों के लिए लिए भी आने-जाने के लिए समय तय किया गया है. सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम को 4 से 7 बजे तक बजे लोग घर का जरूरी सामान लेने के लिए निकल सकते हैं. नियम तोड़ने वालों पर RWA सख्त कार्रवाई करेगा.