नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुकी है. सरकार की तरफ से लगातार लोगों को उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. वहीं बिहार के जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं.
जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव केंद्र की सरकार को भी आड़े हाथों ले रहे हैं. पप्पू यादव का कहना है कि मजदूर दिल्ली से बिहार जाने के लिए श्रमिक ट्रेन में लगातार 9 दिन रहते हैं. इसके बावजूद उन्हें खाना पानी नसीब नहीं होता. ऐसी मिसाल सांसदों मंत्रियों विधायकों को भी पेश करनी चाहिए कि वो भी बिना खाए लगातार श्रमिक ट्रेन में सफर करें.