नई दिल्ली: विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के परिसर में विशेष बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन बच्चों की समस्याओं और मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
विशेष बच्चों को गाइडलाइंस देने के लिए परिसर में खास सेंटर बनाया गया. लोगों ने जामिया परिसर और उसके आस-पास के इलाकों में जागरूकता रैली निकाली. सामाजिक समावेश और विकलांगता के बारे में जागरूकता के संदेशों की तख्तियां, पोस्टर और बैनर हाथों में लेकर मार्च निकाला गया.
कुलपति ने किया स्वागत
इस मार्च में छात्रों समेत उनके माता-पिता और सेंटर के स्टाफ के लोग भी शामिल थे. वीसी प्रो.नजमा अख्तर ने बच्चों का बहुत खूबसूरती के साथ सवागत किया. प्रो. अख्तर ने अपने कार्यालय में इनके साथ काफी समय बिताया, जहां विशेष बच्चों ने संगीतमयी प्रस्तुतियां दी.
मदद का दिया आश्वासन
कुलपति ने सेंटर के स्टाफ और विशेष बच्चों के माता-पिता से भी मुलाकात की. उनका मनोबल बढ़ाया और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
बता दें कि डॉ.जाकिर हुसैन सोसाइटी द्वारा संस्था के रूप में चाइल्ड गाइडेंस सेंटर चलाया जाता है. जामिया, मानसिक और शारीरिक रूप से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के कल्याण के लिए भवन और बुनियादी ढांचा प्रदान कर रहा है.