नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और मुंबई दुनिया के टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल हो गए हैं. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 14 अंकों की उछाल के साथ आईआईटी दिल्ली ने 47 वां स्थान प्राप्त किया है जबकि आईआईटी मुंबई 44वें स्थान पर है.
बता दें कि लंदन में जारी की गई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली को टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में 47 वां स्थान दिया गया है. गत वर्ष आईआईटी दिल्ली 61वें पायदान पर था.
टॉप 50 में भारत के दो शिक्षा संस्थान
वहीं टॉप 50 में शामिल होने पर खुशी जताते हुए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रामगोपाल राव ने कहा कि संस्थान की सफलता पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह संस्थान भारत सहित दुनिया के लगभग 30 देशों के छात्रों को अलग-अलग विषयों में डिग्री देता है.
यहां पढ़ने वाले छात्रों ने दुनिया भर में अपने शोध कार्यों से आईआईटी का नाम ऊंचा किया है. वहीं प्रोफेसर राव ने बताया कि हाल ही में एलुमनाई छात्रों के साथ मिलकर संस्थान एक हज़ार करोड़ का फंड इकट्ठा कर छात्र हित के लिए काम करने की योजना पर कार्यरत है.