नई दिल्ली: बॉलीवुड की बेबाक गर्ल कंगना रनौत हमेशा से ही अपने पगों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, चाहे वह फिर बात किसी सेलिब्रिटी से पंगे की हो, या फिर डायरेक्टर की. कंगना रनौत हर किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने में हमेशा आगे रहती हैं चाहे फिर कोई उनके बारे में कुछ भी सोचे.
मुझे बचपन से ही अन्याय बर्दाश्त नहीं होता- कंगना
कंगना से जब उनके बेबाक अंदाज के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही ऐसी है और उन्हें कोई भी गलत चीज बर्दाश्त नहीं होती है, उन्होंने 15 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी मेहनत और संघर्ष किया. ऐसे में उन्हें कोई भी अन्याय या गलत चीज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती और वह खुल कर उस पर अपनी राय रखती है.
डायरेक्टर ने बीच में ही छोड़ी थी फिल्म- कंगना
वही पिछले साल कंगना की मणिकर्णिका फिल्म भी काफी विवादों में रही थी, डायरेक्टर के साथ उनका विवाद काफी चर्चाओं में आया था. इस सवाल पर कंगना ने बताया कि यह कोई विवाद नहीं था बल्कि डायरेक्टर मणिकर्णिका फिल्म को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट किया था और पूरी मेहनत के साथ पूरा किया था. ऐसे में उनकी तारीफ होनी चाहिए थी लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया.