नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत दूर करने और 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने की योजना पर दिल्ली सरकार जोर-शोर से काम कर रही है. मॉनसून के दौरान यमुना नदी में बाढ़ के जरिये आने वाले पानी को संजोकर ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने की दिल्ली सरकार की 'पल्ला फ्लड प्लेन परियोजना' एक मील का पत्थर साबित हुई है. दिल्ली में पल्ला फ्लड प्लेन परियोजना के चलते भूजल स्तर में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.
साल 2019 से लेकर 2021 तक, पिछले तीन सालों में औसतन करीब 812 मिलियन गैलन ग्राउंड वाटर रिचार्ज हुआ है. ऐसे में परियोजना के सफल नतीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट को इस साल भी जारी रखने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह परियोजना 40 एकड़ में फैली है, जिसमें से 26 एकड़ में एक तालाब बनाया गया. यहां बाढ़ के पानी का संचय होता है, जिसका उपयोग दिल्ली में भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार साल 2020 और 2021 में प्री-मॉनसून और पोस्ट-मॉनसून सीज़न के दौरान की गई.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में अब सर्दियों में नहीं बढ़ेगा प्रदूषण, अक्टूबर से सिर्फ बीएस-6 बसों की होगी एंट्री
स्टडी में यह पाया गया कि इस परियोजना के चलते ग्राउंड वाटर रिचार्ज होकर यमुना नदी से शहर की तरफ बढ़ रहा है, जिससे पूरे दिल्ली का भूजल स्तर बेहतर हो रहा है.
भूजल स्तर में बढ़ोतरी की मात्रा का पता लगाने के लिए 33 पीजोमीटर भी लगाए गए हैं. सिसोदिया ने बताया कि पिछले 10 सालों में भूजल स्तर 2 मीटर तक नीचे चला गया था, लेकिन पल्ला फ्लड प्लेन परियोजना के शुरू होने के बाद भूजल स्तर आधे से 2 मीटर तक बढ़ा है. ये नतीजे काफी उत्साहित करने वाले हैं. इस सफल नतीजे के आधार पर इस प्रॉजेक्ट को अब एक साल और जारी रखने का फैसला लिया गया है. जहां वर्तमान में करीब 812 मिलियन गैलन ग्राउंड वाटर रिचार्ज हुआ है. वहीं, प्रोजेक्ट का क्षेत्रफल 1000 एकड़ तक बढ़ने से करीब 20,300 एमजी ग्राउंड वॉटर रिचार्ज हो सकेगा.
इसे भी पढ़ेंः कवायद तेजः दिल्ली विश्वविद्यालय कम्युनिटी रेडियो के फिर लौटेंगे दिन
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा बनाने व समाज के हर तबके को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में विभिन्न परियजनाओं पर काम कर रही है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य जल संरक्षण, जल प्रदूषण नियंत्रण, अंडरग्राउंड वाटर को रिचार्ज करना, दुर्गंध में कमी, दिल्ली के घरों में साफ पानी की आपूर्ति, यमुना की सफाई, प्राकृतिक कार्बन सिंक में वृद्धि कर इकोलॉजिकल सिस्टम को बनाए रखना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप