नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के खिलाफ चलाए जा रहे 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को अब गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग मिलने लगी है. शनिवार को जीटीबी अस्पताल रेड लाइट पर सत्य दर्पण सेवा ट्रस्ट नामक एनजीओ ने जागरूकता अभियान निकाला और लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की. वे रेड लाइट पर लोगों को गुलाब भी दे रहे हैं.
गुलाब देकर किया अपील
इस दौरान एनजीओ के सदस्य लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे रेड लाइट पर अपना इंजन ऑफ कर प्रदूषण को कम करने में अपना सहयोग दें रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना है कि अभियान वैसे तो दिल्ली सरकार का है, लेकिन इसे जनता के सहयोग की जरूरत है. इसलिए उन्होंने अन्य एनजीओ से भी अपील किया कि वह भी सरकार के इस बेहद महत्वपूर्ण अभियान में जोड़कर इसे सफल बनाएं.
जागरूकता है जरूरी
संस्था के संरक्षक तुंगल हरसाना ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के जो हालात हैं, बेहद चिंताजनक है. ऐसे में केवल सरकार के भरोसे बैठे रहना ठीक नहीं है. इसलिए उनकी संस्था ने इस जागरूकता अभियान में अलग-अलग संस्थाओं को भी शामिल किया है. संस्था के एक अन्य संरक्षक प्रवीण कसना का कहना है कि आने वाले दिनों में भी संस्था अलग-अलग जगहों पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाते रहेगी. इस कार्यक्रम में सम्मिलित गणमान्य चौधरी चरण पाल, डीपी जैन, हेमंत यादव, गजेंद्र सिंह, उमेश शर्मा, पंकज गुप्ता, कपिल सोनी, रचना सचदेवा, राजा बहोत कार्यक्रम में उपस्थित रहे.