नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम (South West District Special staff) ने 50 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मेवाती गैंग (Mewati gang) के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 14 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी की पहचान तारिक के रूप में की गई है. वह हरियाणा के नूंह जिले के बावला का रहने वाला बताया जा रहा है.
16-17 मई की रात मोबाइल शोरूम में हुई थी चोरी
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली कैंट थाने में चोरी के संबंध में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि 16-17 मई की रात किसी ने उसके जिओ मोबाइल शोरूम में तोड़कर चोरी कर ली है और कई मोबाइल फोन गायब हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया.
जांच के दौरान सूचना मिली थी कि मेवाती गैंग के सदस्य मोबाइल शोरूम चोरी की घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल है. इस गिरोह के सदस्यों की पहचान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. उनके और उनके सिंडीकेट के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए मैनुअल सर्विलांस लगाया गया था.
वसंत मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने बिछाया जाल
इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गुप्त सूत्रों को भी तैनात किया गया था. इसी बीच स्पेशल स्टाफ को एक मेवाती गिरोह के एक सदस्य के बारे में सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि तारिक नाम का एक चोर मोटरसाइकिल नंबर पर आएगा और दिल्ली के क्षेत्र में मोबाइल फोन शोरूम की रेकी करने के लिए आ रहा है. जानकारी के अनुसार, वसंत विहार मेट्रो स्टेशन (Vasant Vihar Metro Station) दिल्ली के पास एक जाल बिछाया गया. कुछ देर बाद बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया बाद में आरोपी की पहचान तारिक के रूप में की गई. उसके कब्जे से पिस्तौल और चोरी के मोबाइल बरामद किए गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Vikaspuri Police की गिरफ्त में दो शातिर बदमाश
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 51 किलो गांजा बरामद
इसके साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पुलिस ने स्टेशन पर ड्रग्स तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से 51 किलो गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत कुमार, स्वाधीना विश्नोई और सच्चा नायक के रूप में की गई है. तीनों आरोपी उड़ीसा के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बरामद ड्रग्स की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है.
16 जून को ट्रेन में जांच के दौरान पकड़े गए तस्कर
नई दिल्ली रेलवे डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 16 जून को सुबह करीब 11 बजे जांच के दौरान पीएस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात SHO अजित, ASI प्रमोद कुमार, ASI भारत, हेड कांस्टेबल सत्यजीत, कॉन्स्टेबल राहुल ने भुवनेश्वर-नई दिल्ली से आने एक्सप्रेस ट्रेन में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा एक के हाथ में एक ट्रॉली बैग और दूसरे व्यक्ति के हाथ में दो बैग और एक व्यक्ति के हाथ में एक बैग था. जब उन्होंने अपने बैंक के अंदर सामान दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने बैग दिखाने से इनकार कर दिया.
संदेह होने पर पुलिसकर्मी तीनों व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले आए, जहां निरंतर पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने बैग में गांजा ले जाना स्वीकार किया और उन्होंने अपने बैग की चाबी पुलिस को सौंपी. जांच के दौरान बैग में से 51 किलोग्राम गांजा पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- 2 हजार के 86 नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार
नेब सराय में गश्त के दौरान शराब तस्कर गिरफ्तार
इसके साथ ही साउथ दिल्ली की नेब सराय थाना पुलिस (Neb Sarai Police) ने इलाके में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है. आरोपी के कब्जे से तीन कार्टन, जिसमें 150 क्वॉर्टर अवैध शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरपाल के रूप में की गई है. आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.