नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्य सड़क पर एक कार में अचानक आग लग गई. यह कार ऑडी कंपनी की थी, जो धू-धूकर जल गई. इसकी कीमत 50 से 70 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार से लपटें निकल रही है.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने समय रहते कार को रोक लिया और जल्दी से छलांग लगा दी. इससे ड्राइवर की तो जान बच गई, लेकिन कार पूरी तरह से आग की लपटों में खाक हो गई. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.
मिली जानकारी के अनुसार, जिस कार में आग लगी है, वह ऑडी कार है. इतनी महंगी कार होने के बावजूद कार में आग कैसे लग गई, इसकी जांच की जा रही है. वहीं घटना का वीडियो साथ में चलने वाले राहगीरों ने बना लिया. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कार चालक ने समय रहते अपनी जान बचा ली. फिलहाल इस मामले में मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है.
इससे पहले 6 मार्च को ही जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में एक कार में अचानक आग लग गई. लोगों का कहना था कि पीछे से लोगों ने कार में बैठे व्यक्ति को बताया कि कार के पीछे से धुंआ निकल रहा है. ड्राइवर को कार से बाहर निकला गया. कार से ड्राइवर के निकलते-निकलते आग का कहर तेज हो गया. तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जल कर खाख गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.