ETV Bharat / state

नोवा9 की कुछ बूंदे गंदे पानी को बना सकती पीने योग्य, कई बीमारियों से लड़ने में कारगर

नोवा9 की कुछ बूंदे गंदे पानी को पीने योग्य बना सकती है. इसकी कुछ बूंदे हृदय संबंधित परेशानियां, लीवर, किडनी डायबिटीज, पेट संबंधी डिसऑर्डर जैसी कई समस्याओं से बच सकता है.

नोवा9 की कुछ बूंदे गंदे पानी को बना सकती पीने योग्य
नोवा9 की कुछ बूंदे गंदे पानी को बना सकती पीने योग्य
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: पानी जीवन का आधार है. स्वस्थ्य रहने के लिए साफ पानी पीना चाहिए. दूषित पानी आपको बीमार कर सकता है. आजकल पानी साफ करने के लिए लोग अपने घरों में RO लगवाते हैं. कई बहुचर्चित RO कंपनियां पानी को शुद्ध करने का सौ फीसदी दावा करती है. हालांकि, कुछ लोग RO का खर्चा अफोर्ड नहीं कर सकते है. लोगों की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए नोवा9 ई कॉमर्स ने कंज्यूमर के लिए अपने निरो9 एडवांस डिटॉक्सिफायर और H₂O करेक्टर सॉल्यूशन को मार्केट में लॉन्च किया है.

कंपनी ने दावा किया है कि Nova9 की कुछ बूंदे आपके गंदे पानी को स्वच्छ और पीने लायक बनाती है और कई बीमारियों से बचाती है. इस प्रोडक्ट को आयुर्वेद और सिद्ध जैसी इलाज विधियों के अनोखे संगम से तैयार किया गया है. यह इनोवेशन एक्वा बूस्टर और एडवांस प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन की दुनिया में एक अनोखा समाधान लेकर आया है. वहीं, यह प्रोडक्ट हमारी मॉडर्न लाइफ स्टाइल के लिए जरूरी मिनरल और माइक्रो मिनिरल्स उपलब्ध कराता है.

निरो9 हजारों साल पुराने आयुर्वेदिक सिद्धांत और सिद्ध चिकित्सा विधियों का बेजोड़ मेल है. साथ ही इसका मिलन आज की आधुनिक साइंटिफिक दुनिया से किया गया है. यह खास प्रोडक्ट आपके शरीर को बेजोड़ एक्वा बूस्टर देता है. नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शुद्ध एल्काइन पानी जनरेट करता है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के लिए सबसे बढ़िया समाधान है.

कई बीमारियों से लड़ने में कारगर: कंपनी ने निरो9 को किफायती दामों पर सर्वश्रेष्ठ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया है. इसकी कुछ बूंदे हृदय संबंधित परेशानियां, लीवर, किडनी डायबिटीज, पेट संबंधी डिसऑर्डर जैसी कई समस्याओं से बचाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन
  2. Delhi Water Crisis: पानी पर तकरार जारी!, डिप्टी स्पीकर ने जल बोर्ड की समस्या को याचिका समिति के पास भेजा

नई दिल्ली: पानी जीवन का आधार है. स्वस्थ्य रहने के लिए साफ पानी पीना चाहिए. दूषित पानी आपको बीमार कर सकता है. आजकल पानी साफ करने के लिए लोग अपने घरों में RO लगवाते हैं. कई बहुचर्चित RO कंपनियां पानी को शुद्ध करने का सौ फीसदी दावा करती है. हालांकि, कुछ लोग RO का खर्चा अफोर्ड नहीं कर सकते है. लोगों की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए नोवा9 ई कॉमर्स ने कंज्यूमर के लिए अपने निरो9 एडवांस डिटॉक्सिफायर और H₂O करेक्टर सॉल्यूशन को मार्केट में लॉन्च किया है.

कंपनी ने दावा किया है कि Nova9 की कुछ बूंदे आपके गंदे पानी को स्वच्छ और पीने लायक बनाती है और कई बीमारियों से बचाती है. इस प्रोडक्ट को आयुर्वेद और सिद्ध जैसी इलाज विधियों के अनोखे संगम से तैयार किया गया है. यह इनोवेशन एक्वा बूस्टर और एडवांस प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन की दुनिया में एक अनोखा समाधान लेकर आया है. वहीं, यह प्रोडक्ट हमारी मॉडर्न लाइफ स्टाइल के लिए जरूरी मिनरल और माइक्रो मिनिरल्स उपलब्ध कराता है.

निरो9 हजारों साल पुराने आयुर्वेदिक सिद्धांत और सिद्ध चिकित्सा विधियों का बेजोड़ मेल है. साथ ही इसका मिलन आज की आधुनिक साइंटिफिक दुनिया से किया गया है. यह खास प्रोडक्ट आपके शरीर को बेजोड़ एक्वा बूस्टर देता है. नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शुद्ध एल्काइन पानी जनरेट करता है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के लिए सबसे बढ़िया समाधान है.

कई बीमारियों से लड़ने में कारगर: कंपनी ने निरो9 को किफायती दामों पर सर्वश्रेष्ठ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया है. इसकी कुछ बूंदे हृदय संबंधित परेशानियां, लीवर, किडनी डायबिटीज, पेट संबंधी डिसऑर्डर जैसी कई समस्याओं से बचाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन
  2. Delhi Water Crisis: पानी पर तकरार जारी!, डिप्टी स्पीकर ने जल बोर्ड की समस्या को याचिका समिति के पास भेजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.