नई दिल्ली: साउथ दिल्ली इलाके में साइबर सेल की टीम को लगातार यह कंप्लेन आ रही थी की बिना ट्रांजैक्शन किए लोगों के अकाउंट से पैसे निकल रहे हैं. पीड़ितों के पास ना तो कोई ओटीपी आई और ना ही कोई मैसेज आया फिर भी अकाउंट से पैसे कट गए और उनके कार्ड से मार्केटिंग भी की गई.
शिकायत के बाद साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई. जांच के दौरान उन्हें पता चला कि एक विदेशी नागरिक सारी वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने छापा मारकर एटीएम के बाहर से आरोपी को गिरफ्तार किया.
कई सामान बरामद
आरोपी के पास से एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन, कैश और कई सामान मिले हैं. एक टोपी भी मिली है जिसे पहन कर वह एटीएम में कैश निकालने में इस्तेमाल करता था ताकि उसका चेहरा एटीएम के CCTV में ना आ जाए. आरोपी लुपोई एमिल उम्र 40 साल है वह रोमानिया का रहने वाला है. कई बार भारत आ चुका है.
मामले में साउथ दिल्ली की साइबर टीम एक और आरोपी कॉस्टनल कर्मा की भी तलाश कर रही है. जो पुलिस की भनक लगने के बाद से फरार है. दोनों आरोपी मार्च में ही रोमानिया से दिल्ली आए थे. इनके पास 3 साल का वीजा था