नई दिल्ली: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे जब दिल्ली पुलिस ने एक शराबी ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया तो शराबी ने ट्रैफिक पुलिस के साथ बदतमीजी की. शराबी और ट्रैफिक पुलिस के बीच काफी देर तक बहस भी हुई. पूरी घटना ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई.
![Drunken driver created ruckus when traffic police stopped](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-sharbikadrama-dl10004_06082019194337_0608f_1565100817_1073.jpg)
कागजात दिखाने से किया मना
बता दें कि जब ट्रैफिक पुलिस को आशंका हुई कि कार चालक शराब के नशे में धुत होकर कार चला रहा है तो ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोका और ड्राइवर से कार के कागजात मांगे. ड्राइवर गाड़ी के कागजात ना होने की वजह से दिखाने से साफ मना कर दिया.
शराबी ड्राइवर का हुआ टेस्ट
पुलिस ने जब चालान काटने की बात कही तो शराबी हंगामा करने लगा. ड्रामा इतना बढ़ गया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और शराबी कार चालक के बीच बहस भी होने लगी. इसके बाद वहां पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए और शराबी का टेस्ट करवाया. टेस्ट में कार चालक 103 ड्रिंक और ड्राइव करते पाया गया. हालांकि शराबी ड्राइवर पहले बार-बार कह रहा था कि मैंने शराब नहीं बल्कि बियर पी रखी है. आखिर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जब आरोपी शराब चालक से बात की तो उसने शराब पीने की बात भी कबूल की.