नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब एक लाख 54 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है. जिससे इस भयानक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. लेकिन, वहीं प्रशासन की उदासीनता के चलते दक्षिण दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने विश्व के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर और अस्पताल के बाहर नाले और सीवर के गंदे पानी का जमावड़ा लगा हुआ है, जो बीमारियों को दावत देता नजर आ रहा है.
बीमारियां फैलने का खतरा
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा इस अस्पताल के ठीक बाहर बने नाले से गंदा पानी सड़क पर भर रहा है, जो कई दिनों से यहां बीमारियों को दावत देता नजर आ रहा है. मरीज कोरोना से तो जंग लड़ रहे हैं. लेकिन इस गंदे पानी की वजह से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी भयानक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है.
इस जलभराव से प्रशासन की लापरवाही जरूर सामने आ रही है. आखिरकार कब तक जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. अब देखना यो होगा प्रशासन इस समस्या को लेकर क्या ठोस कदम उठाएगा. बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं.