नई दिल्ली: SDMC के डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि दिल्ली में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता किस तरह से जरूरतमंदों को राशन के पैकेट वितरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भाजपा नेता व कार्यकर्ता दिन-रात काम कर रहे हैं. कार्यकर्ता जरूरतमंदों को न सिर्फ दवाइयां व राशन उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.
पिछले साल भी की थी मदद
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी SDMC के डिप्टी मेयर सुभाष बढ़ाना ने लोगों के घरों तक राशन भी भिजवाया था. इसके साथ ही उन्होंने कंधों पर खुद सैनिटाइजेशन की मशीन उठाकर लोगों के घरों को सैनिटाइज भी किया था. इस साल भी वह लगातार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के साथ खाना भी पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक तकरीबन 5 हजार से अधिक लोगों को राशन भी दे चुके हैं. इसके अलावा 5 हजार से अधिक घरों तक खाना भी भिजवाया गया है.
ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी इलाके में युवक पर चाकू और गोलियों से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत की गई सेवा
उप महापौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान के बाद दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा चलाए गए सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता दिल्ली में लोगों की मदद कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस दूसरी लहर में कोरोना महामारी ने लोगों को बर्बाद कर दिया और इसी बीच उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराई.
दूसरी लहर में ज्यादा तबाही
उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी में लोगों को सांस में दिक्कत नहीं थी, लेकिन इस साल दूसरी लहर ने ज्यादा तबाही मचाई. इसके चलते लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी देखी गई, जिसको देखते हुए उन्होंने और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचाया. इसके साथ ही कई अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए. इसके अलावा भाजपा के निगम पार्षद विधायक और कार्यकर्ता लगातार लोगों के घर दूध, खाना, कच्चा राशन सहित अन्य चीज मुहैया करा रहे हैं. इसके साथ मास्क सैनिटाइजर और दवाइयां भी लोगों के घरों तक कार्यकर्ताओं के द्वारा पहुंचाई जा रही हैं.