नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ और साउथ थाने की तरफ से दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया गया. इस कार्यक्रम में एसीपी नरेश कुमार यादव ने शिरकत की. इस दौरान वसंत कुंज नॉर्थ थाने के एसएचओ राजकुमार, इंस्पेक्टर विपिन यादव और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम में इलाके के सीनियर सिटीजन भी आए थे. इस दौरान लोगों ने कहा कि दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस है और वह निस्वार्थ मन से लोगों की सेवा कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज क्षेत्र में किया जागरूकता कार्यक्रम
लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने वसंत कुंज साउथ और नॉर्थ में सराहनीय कार्य किया और स्थानीय लोगों की मदद की. वहीं एसीपी नरेश कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस है और हम चाहते हैं कि दिल्ली को क्राइम फ्री बनाएं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत राजौरी गार्डन में कार्यक्रम
कार्यक्रम में आए आरडब्ल्यूए के मेंबर और सीनियर सिटीजन ने दिल्ली पुलिस से सवाल जवाब भी किए और सुझाव भी दिए. आरडब्ल्यूए की मेंबर्स ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि जब से एसीपी नरेश कुमार यादव यहां आए हैं तब से इलाके में क्राइम की घटनाएं कम होने लगी है.