नई दिल्ली: नए साल को नए जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं. देश भर में 31 दिसंबर की रात को जश्न मनाया जाता है. जगह-जगह लोग अपने परिजनों, दोस्तों और परिचितों के साथ मिलकर जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशन, मॉल, क्लब जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में नए साल के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. नए साल पर आयोजित होने वाली पार्टियों में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर होटल संचालकों को विशेष हिदायत दी गई है.
दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. हुडदंगियों और स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के लिए भी पुलिस ने खास प्लानिंग की है. आज रात 9 बजे से ही पुलिस सड़कों पर एक्टिव हो जाएगी और 1 जनवरी को तड़के 4 से 5 तक चेकिंग चलेगी.
इसी कड़ी में आज, दक्षिणी जिले में दिल्ली पुलिस ने एक मॉक ड्रिल कर आतंकवाद से लड़ने की अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया. मॉक ड्रिल का आयोजन सेलेक्ट सिटी डीएलएफ मॉल में किया गया. वहीं, इस मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक अंजाम बीडीएस, डॉग स्क्वाड ,फायर टीम और कई अन्य टीमों के द्वारा दिया गया.
बता दें, मॉक ड्रिल का उद्देश्य यही था कि अगर कोई अनहोनी होती है तो उस पर काबू कैसे पाया जा सकता है. अगर आतंकवादी किसी घटना को अंजाम देते हैं, तो किस तरह से दिल्ली पुलिस इस पर कंट्रोल पाती है. इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, स्वत टीम, डॉग स्क्वाड, क्राइम टीम, कैट एंबुलेंस की टीम भी शामिल हुई.