नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रेनी पायलट, लाइसेंस और जाली जॉब ऑफर लेटर के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था. गिरफ्तार आरोपित की पहचान कुमार लोग गुप्ता के तौर पर हुई है. आरोपी मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया विशेष रुप से स्पेशल स्टाफ टीम को क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों और आपराधिक लोगों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. टीम लगातार कार्य कर रही थी. गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से 1 बटन वाला चाकू, 12 एटीएम कार्ड, 1 आयरन फिस्ट पंच, ट्रेनी पायलट लाइसेंस और कुछ जाली जॉब ऑफर लेटर बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह राज्य या केंद्र सरकार के प्रमुख विभागों में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करता था. आपात स्थिति में अपनी सुरक्षा के लिए चाकू रखता था.
अवैध असलहा के साथ तस्कर गिरफ्तार: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान ओम प्रकाश के रूप में की हुई है. उन्होंने बताया कि इसका एक साथी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी के कब्जे से 3 तमंचे, 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 1 पिट्ठू बैग बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: Crime News: दिल्ली पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज
acp1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में आगरा जनपद से तमंचा तस्करी में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के द्वारा अब तक कितने असलहा की तस्करी की गई है?. किन-किन लोगों को बेचा गया है?. इसके संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. साथ ही इसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. उसके भी अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: तिमारपुर में सिगरेट से भरे वाहन की लूट मामले में सरगना सहित तीन गिरफ्तार