नई दिल्ली: राजधानी के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर CAA और NRC का विरोध करने जमा हुए स्थनीय लोगों पर दिल्ली पुलिस ने लाठी चार्ज की. रात 11 बजे दिल्ली पुलिस ने LNJP कॉलोनी, तकिया काले खान, बस्ती शकूर की डंडी आदि जगहों से आये प्रदर्शनकारियों पर आक्रमक रूख अपनाते हुए सभी को डिटेन कर लिया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी नोक झोंक हुई. जब प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नही हुए तो दिल्ली पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दी. जिसमे कई महिलाओं के काफी चोटें आई है. दिल्ली पुलिस सभी को डिटेन कर के कमला मार्किट थाने ले गयी. जहां उन्हें इस शर्त पर छोड़ दिया गया कि वह फिर से धरना प्रदर्शन नही करेंगे.