ETV Bharat / state

घर में चोरी करने वाले घरेलू नौकर के साथ दो लोगों को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक घर से चोरी के मामले में घरेलू नौकर और उसके दो सहयोगियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब घर वाले किसी काम से बाहर गए हुए थे. तभी तीनों घर से सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.

w
w
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने एक घर से चोरी के मामले में घरेलू नौकर और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. (servant robbed the house) इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घर से चुराए गए सोने चांदी के कीमती आभूषण बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार नौकर की पहचान मिथिलेश कुमार और उसके सहयोगियों की पहचान राजकुमार और सुंदर कुमार के रूप में हुई है. तीनों आरोपी जिला सुपौल, बिहार के रहने वाले हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हौज खास थाने में एक घर से चोरी के संबंध में 27 अक्टूबर को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ केरल में एक समारोह में शामिल होने गए थे.

घरेलू नौकर के साथ 2 लोगों को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता को उसके नौकर ने सूचित किया कि मिथिलेश कुमार नाम का एक अन्य नौकर 25 अक्टूबर से लापता था. शिकायतकर्ता के निर्देश पर नौकर राजेश ने नकदी और आभूषण के सामान की जांच की जो वहां से गायब पाए गए. इसके बाद शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर हौज खास थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया और उसकी गहन विश्लेषण किया गया. इस दौरान क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सभी पहलुओं पर तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की. इसके साथ ही नौकर मिथिलेश कुमार के आवास पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार पाया गया. हालांकि तकनीकी निगरानी के बाद मिथिलेश की लोकेशन बिहार में मिला. इसके बाद शिकायतकर्ता को अपने नौकर मिथिलेश कुमार से बात करने के लिए कहा और उसे अपने विश्वास में ले लिया. इसके बाद टीम को पटना बिहार के लिए रवाना किया गया.

5 नवंबर को पुलिस बिहार पहुंची और आरोपी की लोकेशन को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपनी चोरी की संलिप्तता को कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी की गाड़ियां और चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. इसके अलावा उसने खुलासा किया कि चोरी का बाकी सामान उसके अन्य सहयोगियों के पास था. उसके कहने पर राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य सामान भी बरामदगी के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है.

एक्सचेंज ऑफर देकर ठगी की वारदात

दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. (cheated by giving exchange offer) गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, एक डमी मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ और चांद मोहम्मद जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लड्डू खिलाए और सामान लेकर हो गए फरार, नशा खुरानी गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हाल ही के दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर में बहुत मामूली कीमत पर नए मोबाइल फोन बेचने के बहाने धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही थी. कॉन्स्टेबल योगेंद्र को सूचना मिली थी उक्त घटनाओं में शामिल दो आरोपी मोबाइल फोन बेचने के लिए अंबेडकर नगर क्षेत्र में आएंगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: बिंदापुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1700 लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो एक्सचेंज ऑफर में मामूली दरों पर नया मोबाइल फोन बेचने के बहाने लोगों को डमी मोबाइल फोन बेच देते थे. फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने एक घर से चोरी के मामले में घरेलू नौकर और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. (servant robbed the house) इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घर से चुराए गए सोने चांदी के कीमती आभूषण बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार नौकर की पहचान मिथिलेश कुमार और उसके सहयोगियों की पहचान राजकुमार और सुंदर कुमार के रूप में हुई है. तीनों आरोपी जिला सुपौल, बिहार के रहने वाले हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हौज खास थाने में एक घर से चोरी के संबंध में 27 अक्टूबर को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ केरल में एक समारोह में शामिल होने गए थे.

घरेलू नौकर के साथ 2 लोगों को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता को उसके नौकर ने सूचित किया कि मिथिलेश कुमार नाम का एक अन्य नौकर 25 अक्टूबर से लापता था. शिकायतकर्ता के निर्देश पर नौकर राजेश ने नकदी और आभूषण के सामान की जांच की जो वहां से गायब पाए गए. इसके बाद शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर हौज खास थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया और उसकी गहन विश्लेषण किया गया. इस दौरान क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सभी पहलुओं पर तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की. इसके साथ ही नौकर मिथिलेश कुमार के आवास पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार पाया गया. हालांकि तकनीकी निगरानी के बाद मिथिलेश की लोकेशन बिहार में मिला. इसके बाद शिकायतकर्ता को अपने नौकर मिथिलेश कुमार से बात करने के लिए कहा और उसे अपने विश्वास में ले लिया. इसके बाद टीम को पटना बिहार के लिए रवाना किया गया.

5 नवंबर को पुलिस बिहार पहुंची और आरोपी की लोकेशन को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपनी चोरी की संलिप्तता को कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी की गाड़ियां और चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. इसके अलावा उसने खुलासा किया कि चोरी का बाकी सामान उसके अन्य सहयोगियों के पास था. उसके कहने पर राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य सामान भी बरामदगी के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है.

एक्सचेंज ऑफर देकर ठगी की वारदात

दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. (cheated by giving exchange offer) गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, एक डमी मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ और चांद मोहम्मद जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लड्डू खिलाए और सामान लेकर हो गए फरार, नशा खुरानी गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हाल ही के दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर में बहुत मामूली कीमत पर नए मोबाइल फोन बेचने के बहाने धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही थी. कॉन्स्टेबल योगेंद्र को सूचना मिली थी उक्त घटनाओं में शामिल दो आरोपी मोबाइल फोन बेचने के लिए अंबेडकर नगर क्षेत्र में आएंगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: बिंदापुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1700 लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो एक्सचेंज ऑफर में मामूली दरों पर नया मोबाइल फोन बेचने के बहाने लोगों को डमी मोबाइल फोन बेच देते थे. फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.