नई दिल्ली: द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश तेज रफ्तार बाइक से राहगीरों से झपटमारी कर फरार हो जाते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, प्रमोद और सोनू उर्फ KDM के रूप में हुई है. ये बापरौला के दास गार्डन और रणहौला के नंगली विहार एक्सटेंशन इलाके के रहने वाले हैं.(snatching with high speed bike)
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और स्नैच किया गया गोल्ड चेन बरामद किया गया है. आरोपी प्रमोद 25 दिन पहले ही बेल पर जेल से बाहर आया था और फिर से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. इस पर लूट, झपटमारी और चोरी जैसे 97 आपरधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया कि 17 अक्टूबर को मोहन गार्डन पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वो मोहन गार्डन के रामापार्क स्थित अपने घर के बाहर खड़ी थीं. तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और उसकी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया.
स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम को आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. जिसमें एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप, एएसआई देवेंदर, राजेश और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
जांच में जुटी पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फूटेजों की खंगाल कर उनका विश्लेषण किया. सीसीटीवी फूटेज से मिली जानकारियों के आधार पर सूत्रों को सक्रिय किया. टेकिनिकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने नजफगढ के नंगली विहार स्थित अर्जुन पार्क के छठ पूजा घाट के पास से दोनो आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने झपटमारी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. उनकी तलाशी में पुलिस ने महिला से छीना गया सोने का चेन भी बरामद किया, जिसे बाइक सहित जब्त कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप