नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और ये नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी. उम्मीदवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि 24 जनवरी तक पर्चा वापस लिया जा सकता है.
आरओ ऑफिसर विनोद कुमार यादव का कहना है कि जो भी व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है. वह आज से नामांकन फॉर्म ले सकता है और 21 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. उन्होंने बताया कि राजनीतिक पार्टियों के लिए नामांकन चुनाव चिन्ह रिजर्व है.
11 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे
21 तारीख के बाद 22 तारीख (जनवरी) को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी चुनाव आयोग की तरफ से तय की गई है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
प्रशासन का दावा है कि उन्होंने चुनावी तैयारियां पूरी कर ली है. हालांकि, अभी तक किसी उम्मीदवार ने उम्मीदवारी जाहिर नहीं की है. अब देखना यह होगा कि जब उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने के लिए आएंगे तो प्रशासन अपने दावों पर कितना खरा उतर पाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा.