ETV Bharat / state

होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल के लिये उपमुख्यमंत्री ने मार्केट एसोसिएशन से मांगे सुझाव

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली के 30 होलसेल मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उपमुख्यमंत्री ने बैठक में दिल्ली के होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल के लिए उनसे सुझाव मांगे हैं.

Wholesale Shopping Festival Delhi
Wholesale Shopping Festival Delhi
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली के प्रतिष्ठित होलसेल बाजारों को एक नई पहचान देने, उनका व्यापार बढ़ाने के लिए होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करेगी. इस दिशा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में 30 होलसेल मार्केट के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई. इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के होलसेल मार्केट दिल्ली की एक अनूठी पहचान व विशेषता है, जिसमें कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मसाले और किताबें आदि सहित लगभग हर चीज के लिए थोक बाजार हैं. उन्होंने कहा कि इन हमारा उद्देश्य इन होलसेल मार्केट के व्यापार को बढ़ावा देना और इन बाजारों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है.

सिसोदिया ने कहा कि "ई-कॉमर्स के युग में इन बाजारों को बहुत नुकसान हुआ है और एक नए विज़न के साथ इन बाजारों को आगे लेकर जाने की आवश्यकता है. इस बाबत सरकार दिल्ली बाजार पोर्टल के माध्यम से होलसेल मार्केट के व्यापार के डिजिटलीकरण का काम भी करेगी, जिससे बाजारों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही केजरीवाल सरकार की योजना इन बाजारों में कार्यरत श्रमिकों को ट्रेनिंग देने की भी है."

Wholesale Shopping Festival Delhi
होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल के लिए अपने बाजार की ओर से पूरे सहयोग का वादा किया और होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल को रात के समय तक बढ़ाने का सुझाव दिया. खारी बावली मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल को उत्पाद श्रेणी के आधार पर आयोजित करने का सुझाव दिया.

आपको बता दें कि यह होलसेल मार्केट के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत का पहला दौर था. जहां विभिन्न होलसेल मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपने बाजारों की बेहतरी से संबंधित सुझाव दिए. इस पर काम करने वाली टीम इन सुझावों की समीक्षा करेगी और एक्शन प्लान पर काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली के प्रतिष्ठित होलसेल बाजारों को एक नई पहचान देने, उनका व्यापार बढ़ाने के लिए होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करेगी. इस दिशा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में 30 होलसेल मार्केट के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई. इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के होलसेल मार्केट दिल्ली की एक अनूठी पहचान व विशेषता है, जिसमें कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मसाले और किताबें आदि सहित लगभग हर चीज के लिए थोक बाजार हैं. उन्होंने कहा कि इन हमारा उद्देश्य इन होलसेल मार्केट के व्यापार को बढ़ावा देना और इन बाजारों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है.

सिसोदिया ने कहा कि "ई-कॉमर्स के युग में इन बाजारों को बहुत नुकसान हुआ है और एक नए विज़न के साथ इन बाजारों को आगे लेकर जाने की आवश्यकता है. इस बाबत सरकार दिल्ली बाजार पोर्टल के माध्यम से होलसेल मार्केट के व्यापार के डिजिटलीकरण का काम भी करेगी, जिससे बाजारों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही केजरीवाल सरकार की योजना इन बाजारों में कार्यरत श्रमिकों को ट्रेनिंग देने की भी है."

Wholesale Shopping Festival Delhi
होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल के लिए अपने बाजार की ओर से पूरे सहयोग का वादा किया और होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल को रात के समय तक बढ़ाने का सुझाव दिया. खारी बावली मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल को उत्पाद श्रेणी के आधार पर आयोजित करने का सुझाव दिया.

आपको बता दें कि यह होलसेल मार्केट के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत का पहला दौर था. जहां विभिन्न होलसेल मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपने बाजारों की बेहतरी से संबंधित सुझाव दिए. इस पर काम करने वाली टीम इन सुझावों की समीक्षा करेगी और एक्शन प्लान पर काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.