ETV Bharat / state

एम्स के डॉक्टरों ने अल्जाइमर को योग से ठीक करने पर शुरू किया शोध, बताई ये बातें - research on curing Alzheimer with yoga

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने अल्जाइमर को योग से ठीक करने पर एक शोध शुरू किया है. यह शोध न्यूरोलॉजी और एनाटॉमी विभाग के डॉक्टरों द्वारा मिलकर किया जा रहा है, जो तीन साल में पूरा होगा.

डॉ. रीमा दादा
डॉ. रीमा दादा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:57 PM IST

डॉ. रीमा दादा

नई दिल्ली: राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर योग से अल्जाइमर के इलाज पर शोध कर रहे हैं, जो तीन वर्ष तक चलेगा. उन्हें उम्मीद है कि योग माइल्ड अल्जाइमर के इलाज में मददगार होगा और इसकी मदद से हल्के लक्षण वाले अल्जाइमर को गंभीर बीमारी में तब्दील होने से रोका जा सकेगा. हालांकि शोध के परिणाम आने के बाद ही डॉक्टर किसी नतीजे फर पहुंचेंगे. यह बात एम्स के डॉक्टरों ने बताई.

एम्स के न्यूरोलॉजी और एनाटॉमी विभाग के डॉक्टर मिलकर यह शोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने का असर शरीर के हर हिस्से पर होता है, जिससे मस्तिष्क भी अछूता नहीं है. इस वजह से लोगों को भूलने की समस्या होने लगती है. अल्जाइमर की शुरुआत हल्के लक्षणों के साथ होती है, जिसे अक्सर लोग समझ नहीं पाते, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ यह बीमारी गंभीर हो जाती है. यह डिमेंशिया के करीब 70 प्रतिशत मामलों का कारण बनता है.

वहीं न्यूरोलॉजी विभाग की डॉ. मंजरी त्रिपाठी ने बताया कि डिमेंशिया की हल्की बीमारी से पीड़ित 25 प्रतिशत मरीजों की बीमारी, हर वर्ष गंभीर डिमेंशिया में तब्दील हो जाती है. जेनेटिक कारणों के साथ-साथ गलत जीवनशैली भी इस बीमारी का कारण बनता है. इसका मुख्य कारण मोटापा, लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने की आदत, हाइपरटेंशन, धूमपान, तनाव, मस्तिष्क पर बार-बार चोट लगना आदि होता है. योग से मस्तिष्क नियंत्रित रहता है.

यह भी पढ़ें-Delhi AIIMS Hospital: मरीजों की सहूलियत के लिए ICICI बैंक ने एम्स अस्पताल को सौंपी 9 शटल

वहीं एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने कहा कि योग पर पहले हुए अध्ययन में पाया गया है कि इससे न्यूरो प्लास्टिसिटी बेहतर होती है. योग से तनाव कम होता है और बुढ़ापे की प्रक्रिया भी धीमी होती है. इसे ही ध्यान में रखकर अल्जाइमर का योग की मदद से इलाज करने पर शोध शुरू किया गया है. 45 से कम उम्र के वे लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं, जिन्हें भूलने की बीमारी है. वे एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लाक में मौजूद योग सेंटर में पहुंच सकते हैं. स्क्रीनिंग और जांच के बाद उन्हें इस शोध में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सैंपल और जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा शैक्षणिक ब्लॉक, ओपीडी में ही होगी सैंपल और रिपोर्ट कलेक्शन

डॉ. रीमा दादा

नई दिल्ली: राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर योग से अल्जाइमर के इलाज पर शोध कर रहे हैं, जो तीन वर्ष तक चलेगा. उन्हें उम्मीद है कि योग माइल्ड अल्जाइमर के इलाज में मददगार होगा और इसकी मदद से हल्के लक्षण वाले अल्जाइमर को गंभीर बीमारी में तब्दील होने से रोका जा सकेगा. हालांकि शोध के परिणाम आने के बाद ही डॉक्टर किसी नतीजे फर पहुंचेंगे. यह बात एम्स के डॉक्टरों ने बताई.

एम्स के न्यूरोलॉजी और एनाटॉमी विभाग के डॉक्टर मिलकर यह शोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने का असर शरीर के हर हिस्से पर होता है, जिससे मस्तिष्क भी अछूता नहीं है. इस वजह से लोगों को भूलने की समस्या होने लगती है. अल्जाइमर की शुरुआत हल्के लक्षणों के साथ होती है, जिसे अक्सर लोग समझ नहीं पाते, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ यह बीमारी गंभीर हो जाती है. यह डिमेंशिया के करीब 70 प्रतिशत मामलों का कारण बनता है.

वहीं न्यूरोलॉजी विभाग की डॉ. मंजरी त्रिपाठी ने बताया कि डिमेंशिया की हल्की बीमारी से पीड़ित 25 प्रतिशत मरीजों की बीमारी, हर वर्ष गंभीर डिमेंशिया में तब्दील हो जाती है. जेनेटिक कारणों के साथ-साथ गलत जीवनशैली भी इस बीमारी का कारण बनता है. इसका मुख्य कारण मोटापा, लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने की आदत, हाइपरटेंशन, धूमपान, तनाव, मस्तिष्क पर बार-बार चोट लगना आदि होता है. योग से मस्तिष्क नियंत्रित रहता है.

यह भी पढ़ें-Delhi AIIMS Hospital: मरीजों की सहूलियत के लिए ICICI बैंक ने एम्स अस्पताल को सौंपी 9 शटल

वहीं एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने कहा कि योग पर पहले हुए अध्ययन में पाया गया है कि इससे न्यूरो प्लास्टिसिटी बेहतर होती है. योग से तनाव कम होता है और बुढ़ापे की प्रक्रिया भी धीमी होती है. इसे ही ध्यान में रखकर अल्जाइमर का योग की मदद से इलाज करने पर शोध शुरू किया गया है. 45 से कम उम्र के वे लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं, जिन्हें भूलने की बीमारी है. वे एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लाक में मौजूद योग सेंटर में पहुंच सकते हैं. स्क्रीनिंग और जांच के बाद उन्हें इस शोध में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सैंपल और जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा शैक्षणिक ब्लॉक, ओपीडी में ही होगी सैंपल और रिपोर्ट कलेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.