ETV Bharat / state

9 चोरी की लग्जरी कार के साथ दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 9 लग्जरी कार बरामद हुई हैं, साथ ही पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुआ है.

two auto lifters arrested
two auto lifters arrested
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:59 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम ने लग्जरी कारों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9 लग्जरी कार, एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा भी हुआ है. गिरफ्तार आरोपिओं की पहचान फरहाद अली (जो उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है) और जाकिर हुसैन (जो कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी जाकिर हुसैन के ऊपर ऑटो चोरी के 18 मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली जिला की AATS टीम को विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर इलाके में लग्जरी कारों की चोरी करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश बामणिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राहुल मलान, एएसआई देशराज, मकसूद, अनिल कुमार, रमेश कुमार, देशराज, दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संदीप यादव, कमल प्रकाश और बृजेश को शामिल किया गया.

टीम लगातार अहम पहलुओं पर काम कर रही थी और तकनीकी निगरानी के माध्यम से एएसआई मसूद ने अपने मैन्युअल नेटवर्क को तैयार किया और कुछ महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त किए. जांच में सामने आया कि लग्जरी कार चोरी के पीछे उत्तर प्रदेश और बेंगलूर स्थित एक गिरोह का हाथ है. जांच के दौरान टीम को क्षेत्र में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि गोला बारूद ले जाने वाले दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर इलाके में आने वाले हैं. सूचना के आधार पर एशियन मार्केट के पास एक जाल बिछाया गया, जहां पुलिस को सूचना के अनुसार कार देखी गई. कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाश कार रोकने के बजाय भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन जिंदा कारतूस, देसी पिस्तौल बरामद की गई. बाद में इनकी पहचान फरहाद अली और जाकिर हुसैन के रूप में हुई. जब इनसे कागजात दिखाने को कहा गया तो यह कार के कोई कागजात नहीं दिखा सके. जांच करने पर कार चोरी की पाई गई. लगातार पूछताछ करने पर एक गिरोह का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 8 लग्जरी कार और पिस्तौल कारतूस और अन्य सामान बरामद कर लिए फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Man Stabbed in Delhi: बिंदापुर में युवक को नाबालिगों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम ने लग्जरी कारों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9 लग्जरी कार, एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा भी हुआ है. गिरफ्तार आरोपिओं की पहचान फरहाद अली (जो उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है) और जाकिर हुसैन (जो कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी जाकिर हुसैन के ऊपर ऑटो चोरी के 18 मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली जिला की AATS टीम को विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर इलाके में लग्जरी कारों की चोरी करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश बामणिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राहुल मलान, एएसआई देशराज, मकसूद, अनिल कुमार, रमेश कुमार, देशराज, दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संदीप यादव, कमल प्रकाश और बृजेश को शामिल किया गया.

टीम लगातार अहम पहलुओं पर काम कर रही थी और तकनीकी निगरानी के माध्यम से एएसआई मसूद ने अपने मैन्युअल नेटवर्क को तैयार किया और कुछ महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त किए. जांच में सामने आया कि लग्जरी कार चोरी के पीछे उत्तर प्रदेश और बेंगलूर स्थित एक गिरोह का हाथ है. जांच के दौरान टीम को क्षेत्र में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि गोला बारूद ले जाने वाले दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर इलाके में आने वाले हैं. सूचना के आधार पर एशियन मार्केट के पास एक जाल बिछाया गया, जहां पुलिस को सूचना के अनुसार कार देखी गई. कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाश कार रोकने के बजाय भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन जिंदा कारतूस, देसी पिस्तौल बरामद की गई. बाद में इनकी पहचान फरहाद अली और जाकिर हुसैन के रूप में हुई. जब इनसे कागजात दिखाने को कहा गया तो यह कार के कोई कागजात नहीं दिखा सके. जांच करने पर कार चोरी की पाई गई. लगातार पूछताछ करने पर एक गिरोह का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 8 लग्जरी कार और पिस्तौल कारतूस और अन्य सामान बरामद कर लिए फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Man Stabbed in Delhi: बिंदापुर में युवक को नाबालिगों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.