नई दिल्ली: ब्लैकमेलिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी दीपा आर्या पर एक और गंभीर आरोप लगा है. इस बार दीपा आर्या पर आरोप है कि उसने कोर्ट में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
पीड़ित गौरव गोयल बताते हैं कि दीपा आर्या नाम की महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. उन्होंने इसकी शिकायत सफदरजंग थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद दीपा को 23 सितंबर को पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप है कि वो लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे मांगती है.
'फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट'
आरोपी दीपा को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. 14 सितंबर को जब उसे कोर्ट में पेश किया जाना था, तो वो कोर्ट से फरार हो गई. अब दीपा पर नया आरोप लगा है कि उसने डॉ योगेश गुप्ता नाम के डॉक्टर से फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा लिया है, जिसमें दिखाया गया है कि उसे मल्टीपल सिरोसिस है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. मेडिकल सर्टिफिकेट में कुछ भी गड़बड़ी पाए जाने पर आरोपी डॉ योगेश गुप्ता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा.