नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके के DDA की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार ने दखल देते हुए DDA से तोड़फोड़ को रोकने को कहा है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमा चिन्हित करने का आदेश दिया है. साथ ही कैलाश गहलोत ने DDA से कहा है कि नए सिरे से सीमा चिन्हित किए जाने तक रहने वालों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है. दरअसल, DDA ने राजस्व विभाग के सीमांकन को गिराने का आधार बनाया था.
बता दें कि डीडीए ने शुक्रवार और शनिवार को पुलिस सुरक्षा के बीच महरौली पुरातत्व पार्क इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. इसका कई स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. इस अभियान को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और केंद्र में बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. वहीं, इस पूरे मामले पर मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती और महरौली के विधायक नरेश यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि दिल्ली सरकार आम लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि घरों से अतिक्रमण हटाने के लिए अचानक से नोटिस दिया गया, इन सब को लेकर हमारे विधायक और मैं खुद सीएम केजरीवाल से मिले. तब जाकर उन्होंने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत से दोबारा इस पूरे मामले पर बात की गई और उन्होंने फिर से सीमांकन करने का आदेश दिया तब तक यथास्थिति बनाए रखने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी जीत नहीं आम जनता की जीत है.
यह भी पढ़ें: 75 साल में पहली बार पंजाब के शिक्षक विदेश से ट्रेनिंग लेकर आए: केजरीवाल
वहीं इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव ने बताया कि आज हमने जो प्रस्ताव सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने रखा था, उस पर उन्होंने सुनवाई की और राजस्व विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत से बात की, जिसके बाद दोबारा से इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार के द्वारा सीमांकन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि वह अपनी हार से हताश हैं और आम जनता के साथ व निजी दुश्मनी निकाल रहे हैं.