नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां पर एक बेटी ने अपने ही एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी और इस हत्या को लूट का रंग देने की नाकाम कोशिश की. वारदात के बाद शुरुआती जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या के आराेप में लड़की और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय देवयानी और उसके साथी कार्तिक चौहान के रूप में की गई है. उनके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. फिलहाल अभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आभूषण और नकदी के साथ इस्तेमाल किए गए सर्जिकल ब्लेड बरामद किए गए हैं. मामले की जांच जारी है. दोनों आरोपियों की पूर्व में कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक पीसीआर कॉल के माध्यम में अंबेडकर नगर थाने सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की तरफ से काफी छानबीन की गई और कॉलर से भी पूछताछ की गई. पूरी हत्या को लूट की घटना में तब्दील कर दिया गया था. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने अंबेडकर नगर थाने के इंस्पेक्टर सतवीर सिंह, इंस्पेक्टर लॉ एण्ड ऑर्डर संतोष कुमार रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रिश्तों का हुआ कत्ल, बेटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की मां की हत्या
मृतका की बेटी से पूछताछ की गई. वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी. घटनाओं के क्रम के बारे में बहुत स्पष्ट नहीं थी जो वह बता रही थी, जबकि वह घटना के दौरान मौके पर मौजूद थी. क्राइम टीम के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपराध स्थल का विस्तार से निरीक्षण किया गया और कमरे में संघर्ष का कोई निशान नहीं था. सभी चीज अच्छी तरह से व्यवस्थित थी. इसके अलावा मृतक की गर्दन पर गहरा घाव था और बिस्तर की चादर के साथ-साथ बिस्तर पर अन्य कपड़े पर बहुत सारा खून बिखरा हुआ था. लेकिन मौके पर खून की एक बूंद नहीं मिली. अपराध स्थल का निरीक्षण और पुलिस कर्मचारियों के सामने मृतका की बेटी के विरोधाभासी बयानों ने उसे मुख्य संदिग्ध बना दिया. पुलिस को शक हुआ और उससे सख्ती से पूछताछ की गई.
निरंतर पूछताछ के बाद वह टूट गई और स्वीकार किया कि उसने कार्तिक चौहान के साथ अपनी मां को मार डाला और इसे डकैती का रंग देने की कोशिश की. आरोपी की शादी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले चेतन से हुई थी. इस शादी से उसका चार साल का एक बेटा भी है. लेकिन शादी के तुरंत बाद, उसने अपने पति को छोड़ दिया और एक शिबू जो कि दक्षिणपुरी का रहने वाले के साथ रिश्ते में रहने लगी. उसकी मां इस रिश्ते से खुश नहीं थी और चाहती थी कि बेटी शिबू से अपना रिश्ता तोड़कर अपने पति के साथ रहने लगे. मृतक आरोपी को संपत्ति से अपना हिस्सा न देने की धमकी भी दे रही थी. उसकी मां ने आर्थिक मदद करना भी बंद कर दिया था. आरोपी ने तब अपनी मां को मारने की साजिश बनाई. शिबू के दोस्त कार्तिक को शामिल किया, जिसे वह पिछले एक साल से जानती थी. वह जानती थी कि कार्तिक उसके प्रति आकर्षित है. उस दिन उसने अपनी मां और मामा संजय को नींद की गोलियों में मिलाकर चाय पिलाई. जब वो दोनों बेहोश हो गए तो देवयानी ने कार्तिक को बुलाया, जिसने सर्जिकल ब्लेड से उसका गला काटकर हत्या कर दी और उसे खिड़की से फेंक दिया. इसके बाद देवयानी ने अपनी मां के जेवर और नकदी कार्तिक को दे दी जो मौके से फरार हो गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर आभूषण और नकदी और इस्तेमाल किए गए सर्जिकल ब्लेड बरामद किए गए हैं. मामले की जांच जारी है. दोनों आरोपियों की पूर्व में कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप