नई दिल्ली: रक्षाबंधन के माैके पर साउथ दिल्ली के बाजारों की रौनक बढ़ गयी (Crowd in markets on Raksha bandhan South Delhi) है. बहनें राखियां खरीद रही हैं. कोरोना के कारण दो साल बाद लोगों में रक्षाबंधन को लेकर उत्साह है. बता दे कि भाई-बहन के इस पावन पर्व के लिए शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में स्टॉल सजे हुए हैं. बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रूद्राक्ष और कई तरह की फैंसी राखियां, गणेश भगवान और लक्ष्मी जी की राखियों की डिमांड (Raksha bandhan markets ) ज्यादा है. ये राखियां बाजार में 20 रुपये से लेकर 200 से 1500 रुपये तक उपलब्ध है.
मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर बहनों में खासा उत्साह रहता है. शहर के बाजार के साथ-साथ मॉल में राखियों के स्टॉल लग (Raksha bandhan markets ) गए है. यहां आकर्षक डिजाइनों में तरह-तरह की राखियां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. स्थानीय निवासी कृति अपने भाई के लिए बाजार में राखी खरीदने पहुंची हैं. कृति ने कहा कि इस बार बाजारों में पहले से ज्यादा रौकन छाई हुई है. कोराना काल के बाद इस बार बाजार अच्छे से सजे हैं. बाजार में इस बार कई प्रकार की फैंसी राखियां आई हुई है. मैनें अपने भाई के लिए बहुत अच्छी राखी आज ही खरीद ली है. इस बार भाई से बहुत अच्छा तोफहा मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेंः बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन
वहीं बाजार में राखी की दुकान लगा रही दुकानदार महिला ने कहा कि इस बार बाजार में काफी भीड़ (Raksha bandhan markets ) है. पहले की अपेक्षा इस बार राखियां भी महंगी हो गई है. कोरोना काल होने कारण पिछले दो साल से वह अपने घर पर राखियां बनाके भाइयों को बांधती थी. इस बार बाजार में अच्छी राखी भाइयों के लिए लेने आई हूं. बाजार में राखियों की दुकान लगाकर कर बैठे जस्सी का कहना है कि इस बार राखी को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बाजार में दो साल बाद बहुत अच्छी-अच्छी राखियां आई हुई हैं.