नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बदमाशों की धरपकड़ के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ते की पुलिस टीम द्वारका सेक्टर 23 इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी. यह बदमाश हथियार लेकर वहां किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से आने वाला है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर रामकिशन की देखरेख में एएसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित, दिनेश, कांस्टेबल राजवीर और मुकेश की टीम ने अंबरहाई गांव के पास ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-पश्चिमी दिल्ली: ख्याला में युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि उसने यह पिस्टल न्यू ईयर की शाम हवाई फायरिंग करने के लिए खरीदी थी. पुलिस अभी विशाल से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने वह पिस्टल कहां से खरीदी थी.