नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल की टीम ने सुंदर भाटी गैंग के सदस्य मयूर चौहान की हत्या के मामले में फरार चल रहे नागर गैंग के एक फरार शार्प शूटर को असम से गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. वह यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, असम जैसे इलाकों में छुप कर रह रहा था. यह असम के गुवाहाटी में ठिकाना बदल कर घूम रहा था. गिरफ्तार आरोपी एक गैंगस्टर है और उसके ऊपर हत्या, डकैती, फिरौती और लूटपाट जैसे कई संगीन मामले दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्ष लोहिया उर्फ हर्ष गुर्जर के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला बताया जा रहा है.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इंटरस्टेट सेल अपराध शाखा की टीम को वांछित अपराधियों और विशेष रूप से दिल्ली के बाहरी इलाकों में सक्रिय गैंगस्टररों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इंटर स्टेट सेल क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल हरेंद्र मलिक ने मैन्युअल इंटेलिजेंस के माध्यम से यह जानकारी विकसित की के वांछित हर्ष लोहिया उर्फ हर्ष गुर्जर को गुवाहाटी असम के क्षेत्र में खोजा जा सकता है.
इसके बाद टीम आरोपी को तलाश करने के लिए गुवाहाटी रवाना हुई. लगभग 1 सप्ताह तक लगातार टीम ने वहां पर जाल बिछाए, छानबीन की और उसके ठिकानों की पहचान की गई. काफी छानबीन करने के बाद टीम की मेहनत रंग लाई और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी हर्ष लोहिया उर्फ हर्ष गुर्जर को गुवाहाटी में उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी हर्ष लोहिया उर्फ हर्ष गुर्जर ने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया.
आरोपी व्यक्ति ने अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ मिलकर अपने दूसरे गिरोह के सदस्य मयूर चौहान की बेरहमी से हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपी अन्य सदस्यों के साथ गैंगस्टर भाटी को निशाना बनाकर उसके उपर हमला भी किया था. इस मामले में आरोपी हर्ष गुर्जर को पीओ घोषित किया गया था, जो फरार चल रहा था और उसके कई साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि अभी इस मामले में अन्य आरोपी आशीष, नवीन, खटाना, गौरव राजपूत अभी भी फरार है चल रहे है उनकी भी तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल और कारतूस चोरी होने से हड़कंप
लोधी कॉलोनी में शराब तस्कर गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लोधी कॉलोनी इलाके में अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध शराब के 44 कार्टून और एक कार को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति की पहचान धीरेंद्र सिंह नेगी के रूप में की गई है. उसके कब्जे से 44 कार्टून शराब बरामद किए गए हैं और उसकी एक कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा से बाइक चुराकर मैनपुरी में बेचने वाले गिरफ्तार, दस मोटरसाइकिल बरामद