नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक सिंडिकेट का दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में टीम ने चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कुल 930 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी मार्केट में 1 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है. इसके साथ ही 4.8 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राकेश, सिंह शादाब, मोहन गुप्ता और प्रदीप के रूप में की गई है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स ट्रांसपोर्ट ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की आपूर्ति के मामले में को विशेष जानकारी हासिल हुई, जिसके बाद टीम ने मिली जानकारी पर काम किया और एक ऑपरेशन चलाया. पहले ऑपरेशन में गुप्त सूचना मिलने पर सुलतानपुरी दिल्ली में छापा मारा गया और एक ड्रग तस्कर राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके घर की तलाशी के दौरान 258 ग्राम हेरोइन और 4.2 लाख की नकदी बरामद की गई.
इसी प्रकार दूसरे ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की टीम को शादाब के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जो वर्तमान में दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में किराए पर एक मकान में रह रहा था और अपने घर से खुदरा और थोक में हेरोइन की तस्करी में शामिल था. सूचना की पुष्टि करने के बाद उसके घर की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उसके घर से कुल 262 ग्राम हेरोइन और 60,000 की नगदी मिली. छापेमारी के दौरान आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए जमीन पर फेंक कर अपना फोन तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें: नोएडाः फ्रेंडशिप कराने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार
वहीं, तीसरे ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे से आरोपी मनोज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 410 ग्राम हेरोइन बरामद की. आरोपी से पूछताछ की गई और जांच के दौरान आरोपी मोहन गुप्ता के रिसीवर प्रदीप को भी उसकी निशानदेही पर नशीले पदार्थ सप्लाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी अलग-अलग पहचान की गई है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया गया है, जिसकी मार्केट में कीमत 1 करोड से अधिक आंकी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad: बुजुर्ग दंपती से काम मांगने आए पति-पत्नी के मन में आया लालच, अकेला देख किया जानलेवा हमला