नई दिल्ली: सरोजनी नगर और कनॉट प्लेस इलाके में तहबाजरी में अवैध रूप से सामान बेचते फेरीवालों एनफोर्समेंट टीम से उलझ गए. इस दौरान उनके बीच काफी देर तक बहस होती रही और दोनों ही पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, अगर स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली जाती तो यह झड़प हिंसक रूप ले सकती थी. दरअसल,एनफोर्समेंट टीम ने फेरीवाले और तहबाजरी में अवैध कब्जा जमाए दुकानदारों के सामान को जब्त कर लिया था और शर्त रखी गई कि एनडीएमसी मजिस्ट्रेट के सामने अवैध वेंडर्स और फेरीवाले सोमवार को हाजिर होना होगा और वहां निर्धारित जुर्माना भरकर वे अपना सामान वापस पा सकते हैं.
दरअसल, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) अपने इलाके में अवैध बैनर, पोस्टर, तहबाजरी में अवैध कब्जा और अवैध फेरीवालों के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने रविवार को भी नई दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में लगे पोस्टर, बैनर और अवैध होर्डिंग या विज्ञापनों, अवैध कब्जों को हटाने के लिए एक गहन अभियान चलाया. इस दौरान अवैध कब्जा हटाने के लिए तहबाजारी में अवैध तरीके से सामान बेचने वाले फेरीवाले के खिलाफ जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
स्थानीय पुलिस ने संभाली स्थिति
इस अभियान के दौरान कुछ अनधिकृत फेरीवालों ने कनॉट सरोजनी नगर और अन्य निकट क्षेत्र में उपद्रव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से स्थिति को सुलझा लिया गया और इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
तहबाजरी धारकों को खास हिदायत
स्वच्छता और साफ- सफाई की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सभी तहबाजारी धारकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने साथ डस्टबिन रखें नहीं तो परिषद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को विवश होगी. अवैध फेरीवालों और अतिक्रमण के खिलाफ एक और अभियान मे प्रवर्तन विभाग ने नई दिल्ली इलाके में जनपथ मार्केट, कनॉट प्लेस कॉरिडोर और शंकर मार्केट से अवैध फेरीवालों और अतिक्रमणों को भी हटाया.