नई दिल्ली: संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाएगी. उससे पहले ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पुष्प विहार सेक्टर 7 में स्थानीय आरडब्ल्यूए और लोगों ने मिलकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई. इस मौके पर अंबेडकर नगर विधानसभा से विधायक अजय दत्त पहुंचे.
वहां उन्होंने बच्चों को बुक्स और मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया. वहां राइटिंग कंप्टीशन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिन बच्चों की राइटिंग सबसे सुंदर थी उनको मेडल, सर्टिफिकेट और किताबें देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया.
अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 7 पुष्प विहार में सरकारी कर्मचारियों ने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक अजय दत्त को बुलाया गया. इस अवसर पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सबसे अच्छी राइटिंग वाले बच्चों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया. बच्चों को पुस्तकें, टिफिन और पढ़ाई से संबंधित सामग्री वितरित की गई.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक दत्त ने कहा है कि जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है और इसी विषय में पूरे देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार भी इस जयंती को एक बड़े स्तर पर मनाने जा रही है. आज के कार्यक्रम में छोटे बच्चों को सम्मानित किया गया.