ETV Bharat / state

BJP Protested Against AAP: दिल्ली में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल को लेकर कही ये बात - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में शुक्रवार को बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया गया है. इस प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने जन जागरण अभियान का नाम दिया है. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि ये प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक सीएम केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते.

bjp protested against aap at many places
bjp protested against aap at many places
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 2:25 PM IST

दिल्ली में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली में 6 जगहों पर जन जागरण अभियान के नाम से प्रदर्शन कर रही . बीजेपी यह अभियान शराब घोटाले और भ्रष्टाचार में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के जेल जाने को लेकर चला रही है. जन जागरण अभियान के माध्यम से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में, जिलाअध्यक्ष प्रशांत शर्मा और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई.

इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि, यह बड़ी शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह हैरानी की बात है कि इतना सब होने के बाद सत्येंद्र जैन से अब जाकर इस्तीफा लिया गया. इतना ही नहीं, इस भ्रष्टाचार में केवल मनीष सिसोदिया ही नहीं बल्कि सीएम केजरीवाल भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि, 'हम मांग करते हैं सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल के मोबाइल फोन की भी जांच की जाए, जिससे की पता चल सके कि कैसे पूरे मामले की प्लानिंग की गई. सतीश उपाध्याय ने आगे कहा कि, नई आबकारी नीति को अकेले मनीष सिसोदिया ने नहीं बनाया था. इसमें कहीं ना कहीं सीएम केजरीवाल भी शामिल हैं. उनके साथ अन्य जो भी लोग इस मामले में शामिल हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें-Protest against Arvind Kejriwal: भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, कई जगह प्रदर्शन

पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने इस जन जागरण अभियान को लेकर बताया कि, हम दिल्ली के प्रमुख चौराहों पर ये अभियान चला रहे हैं. ये प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते. सब जानते हैं कि भाजपा ने शुरू से ही इस नई आबकारी नीति का विरोध किया था. यही वजह है कि हमारे विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के आज डिप्टी सीएम जेल में हैं. हम विपक्ष में बैठे हैं और हमारा काम है सत्ता पक्ष की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना. हम जनता के लिए लड़ते रहेंगे और आगे भी हमें जरूरत पड़ी तो इस तरह के और भी अभियान चलाए जाएंगे ताकि जनता को इनकी कथनी और करनी में फर्क पता चल सके.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने AAP मुख्यालय के पास किया प्रदर्शन

दिल्ली में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली में 6 जगहों पर जन जागरण अभियान के नाम से प्रदर्शन कर रही . बीजेपी यह अभियान शराब घोटाले और भ्रष्टाचार में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के जेल जाने को लेकर चला रही है. जन जागरण अभियान के माध्यम से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में, जिलाअध्यक्ष प्रशांत शर्मा और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई.

इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि, यह बड़ी शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह हैरानी की बात है कि इतना सब होने के बाद सत्येंद्र जैन से अब जाकर इस्तीफा लिया गया. इतना ही नहीं, इस भ्रष्टाचार में केवल मनीष सिसोदिया ही नहीं बल्कि सीएम केजरीवाल भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि, 'हम मांग करते हैं सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल के मोबाइल फोन की भी जांच की जाए, जिससे की पता चल सके कि कैसे पूरे मामले की प्लानिंग की गई. सतीश उपाध्याय ने आगे कहा कि, नई आबकारी नीति को अकेले मनीष सिसोदिया ने नहीं बनाया था. इसमें कहीं ना कहीं सीएम केजरीवाल भी शामिल हैं. उनके साथ अन्य जो भी लोग इस मामले में शामिल हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें-Protest against Arvind Kejriwal: भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, कई जगह प्रदर्शन

पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने इस जन जागरण अभियान को लेकर बताया कि, हम दिल्ली के प्रमुख चौराहों पर ये अभियान चला रहे हैं. ये प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते. सब जानते हैं कि भाजपा ने शुरू से ही इस नई आबकारी नीति का विरोध किया था. यही वजह है कि हमारे विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के आज डिप्टी सीएम जेल में हैं. हम विपक्ष में बैठे हैं और हमारा काम है सत्ता पक्ष की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना. हम जनता के लिए लड़ते रहेंगे और आगे भी हमें जरूरत पड़ी तो इस तरह के और भी अभियान चलाए जाएंगे ताकि जनता को इनकी कथनी और करनी में फर्क पता चल सके.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने AAP मुख्यालय के पास किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.