नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को आया नगर के सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. केजरीवाल सरकार की पोल खोलते हुए मीडिया के सामने स्कूल की कई सारी खामियां दिखाई. कहा कि स्कूल में गंदे टॉयलेट हैं, जिनमें पानी का भी इंतजाम नहीं है. यहां टॉयलेट के दरवाजे भी बेहद खराब हैं. वहीं, दूसरी तरफ पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी. स्कूल की बिल्डिंग जहां एक और जर्जर दिखाई दी, वहीं दूसरी तरफ क्लास रूम की हालत भी बेहद खराब दिखाई दी. जहां एक तरफ केजरीवाल वर्ल्ड क्लास शिक्षा की बात करते हैं.
दिल्ली में चुनावी मौसम बिल्कुल नजदीक आ चुका है और ऐसे में कोई भी पार्टी दूसरी पार्टी को नीचा दिखाने की कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने जहां दिल्ली सरकार के स्कूल की सच्चाई मीडिया के कैमरे के सामने खुलकर दिखाई है. वहीं कहीं ना कहीं केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की भी सच्चाई लोगों के सामने आ गई है. जो बच्चे पानी की टंकी से पानी पीते हैं, उस टंकी में लाखों मच्छर उस टंकी में मरे पड़े हैं.
गुजरात पंजाब और हिमाचल में भी केजरीवाल ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल का उदाहरण दिया था. लेकिन सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के इस स्कूल की पोल खोलते हुए खुलेआम केजरीवाल को धमकी तक देते हुए कहा है कि यदि हिम्मत है तो स्कूल में आकर देखें की स्कूल की क्या स्थिति है.
ये भी पढ़ें : गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े का नहीं, भ्रष्टाचार का पहाड़ है - अरविंद केजरीवाल
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के इस औचक निरीक्षण से जहां स्कूल की पोल खोली है. वहीं अब दिल्ली सरकार की भी आंखें खुल जानी चाहिए. क्योंकि औचक निरीक्षण से एक बात तो साफ हुई है कि दिल्ली सरकार के आया नगर स्थित इस स्कूल की हालत सच में बेहद खराब है, जिस को ठीक करना बहुत जरूरी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप