नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष बासु लुक्कड़ की बेटी को कुछ बदमाशों ने छीन लिया और लेकर फरार हो गए. दरअसल, बासु की पत्नी अपनी डेढ़ महीने की बेटी को लेकर झंडेलवालन माता के दर्शन करने पहुंची थी. जब वह बच्ची को अपनी गोद में लेकर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने बच्ची को उनसे छीन लिया और मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी पीसीआर कॉल से मिली. आधे घंटे में ही बच्ची की तलाश कर ली गई. हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने एसीपी और एसएचओ के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. इस पूरे मामले पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह रही कि महज आधे घंटे में दिल्ली पुलिस ने बच्ची को ढूंढकर परिवार के हवाले कर दिया है. बाकी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि अभी लगातार छानबीन जारी है.
ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: बुची बाबू 3 दिन और गौतम मेहरोत्रा 7 दिनों की हिरासत में भेजे गए
वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व निगम पार्षद जयप्रकाश जेपी का कहना है कि जिस तरह से लगातार इस इलाके में ऐसी घटनाएं हो रही है, उसको लेकर हम दिल्ली पुलिस से मीटिंग करेंगे. फिलहाल बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. खुशी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस की सतर्कता की वजह से इतनी जल्दी बच्ची मिल गई. दिल्ली पुलिस की हम तारीफ भी करते हैं, लेकिन इस तरह की घटना आए दिन हो रही है. इसको लेकर हम दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग करेंगे और इलाके में सख्त पेट्रोलिंग हो, इसको लेकर भी हम पुलिस से बात करेंगे.