ETV Bharat / state

BJP नेता की डेढ़ माह की बेटी को बदमाश लेकर हुए फरार, पुलिस ने कुछ ही घंटों में खोज निकाला - दिल्ली बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा

दिल्ली बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष बासु लुक्कड़ की बेटी को कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया था. हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से बच्ची को ढूंढ़ लिया गया. लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका है. पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:21 PM IST

BJP नेता की डेढ़ माह की बेटी को बदमाश लेकर हुए फरार

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष बासु लुक्कड़ की बेटी को कुछ बदमाशों ने छीन लिया और लेकर फरार हो गए. दरअसल, बासु की पत्नी अपनी डेढ़ महीने की बेटी को लेकर झंडेलवालन माता के दर्शन करने पहुंची थी. जब वह बच्ची को अपनी गोद में लेकर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने बच्ची को उनसे छीन लिया और मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी पीसीआर कॉल से मिली. आधे घंटे में ही बच्ची की तलाश कर ली गई. हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने एसीपी और एसएचओ के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. इस पूरे मामले पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह रही कि महज आधे घंटे में दिल्ली पुलिस ने बच्ची को ढूंढकर परिवार के हवाले कर दिया है. बाकी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि अभी लगातार छानबीन जारी है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: बुची बाबू 3 दिन और गौतम मेहरोत्रा 7 दिनों की हिरासत में भेजे गए

वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व निगम पार्षद जयप्रकाश जेपी का कहना है कि जिस तरह से लगातार इस इलाके में ऐसी घटनाएं हो रही है, उसको लेकर हम दिल्ली पुलिस से मीटिंग करेंगे. फिलहाल बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. खुशी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस की सतर्कता की वजह से इतनी जल्दी बच्ची मिल गई. दिल्ली पुलिस की हम तारीफ भी करते हैं, लेकिन इस तरह की घटना आए दिन हो रही है. इसको लेकर हम दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग करेंगे और इलाके में सख्त पेट्रोलिंग हो, इसको लेकर भी हम पुलिस से बात करेंगे.

ये भी पढे़ंः Parliament Budget Session 2023 : लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ED विपक्ष को एकमंच पर ले आया

BJP नेता की डेढ़ माह की बेटी को बदमाश लेकर हुए फरार

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष बासु लुक्कड़ की बेटी को कुछ बदमाशों ने छीन लिया और लेकर फरार हो गए. दरअसल, बासु की पत्नी अपनी डेढ़ महीने की बेटी को लेकर झंडेलवालन माता के दर्शन करने पहुंची थी. जब वह बच्ची को अपनी गोद में लेकर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने बच्ची को उनसे छीन लिया और मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी पीसीआर कॉल से मिली. आधे घंटे में ही बच्ची की तलाश कर ली गई. हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने एसीपी और एसएचओ के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. इस पूरे मामले पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह रही कि महज आधे घंटे में दिल्ली पुलिस ने बच्ची को ढूंढकर परिवार के हवाले कर दिया है. बाकी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि अभी लगातार छानबीन जारी है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: बुची बाबू 3 दिन और गौतम मेहरोत्रा 7 दिनों की हिरासत में भेजे गए

वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व निगम पार्षद जयप्रकाश जेपी का कहना है कि जिस तरह से लगातार इस इलाके में ऐसी घटनाएं हो रही है, उसको लेकर हम दिल्ली पुलिस से मीटिंग करेंगे. फिलहाल बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. खुशी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस की सतर्कता की वजह से इतनी जल्दी बच्ची मिल गई. दिल्ली पुलिस की हम तारीफ भी करते हैं, लेकिन इस तरह की घटना आए दिन हो रही है. इसको लेकर हम दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग करेंगे और इलाके में सख्त पेट्रोलिंग हो, इसको लेकर भी हम पुलिस से बात करेंगे.

ये भी पढे़ंः Parliament Budget Session 2023 : लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ED विपक्ष को एकमंच पर ले आया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.