नई दिल्ली: भाजपा से निगम पार्षद गुरमीत कौर बाठ और कुलवंत सिंह बाठ ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में उनका स्वागत किया. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की नीतियों और दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कामों से प्रभावित होकर लगातार अलग-अलग पार्टियों से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि भाजपा से भजनपुरा वार्ड 44-ई की निगम पार्षदा गुरमीत कौर बाठ और उनके पति कुलवंत सिंह बाठ आम आदमी पार्टी में शामिल हुये हैं. गुरमीत कौर भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी हैं. यह स्थायी समिति पूर्वी दिल्ली नगर निगम की दो बार उपाध्यक्ष और सदस्य भी रह चुकी हैं. गुरमीत महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष के साथ ही चौधरी रामफल मेमोरियल शिक्षा समिति भजनपुरा और नवभारत आदर्श शिक्षा समिति खजूरी खास की सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नीरा सक्सेना AAP में शामिल
वहीं आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि गुरमीत कौर बाठ के पति कुलवंत सिंह बाठ भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य हैं. इसके साथ की कुलवंत भाजपा किसान मोर्चा दिल्ली प्रदेश के पूर्व महामंत्री हैं और भाजपा दिल्ली प्रदेश के संयोजक भी रहे हैं. अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहने के साथ इन्होंने भाजपा में कई अन्य पदभार भी संभाला है.
वहीं आम आदमी पार्टी में शामिल होने का कारण बताते हुए गुरमीत कौर बाठ ने कहा कि काफी समय से मेरे मन में खेद था कि मैं किसान की बेटी होते हुए भी किसानों की मदद नहीं कर पा रही हूं. मेरे किसान भाइयों को बहुत परेशानी हुई है लेकिन भाजपा को उनकी एक नहीं पड़ी है. मैं पंजाब की बेटी हूं, मेरे पिता एक किसान हैं लेकिन भाजपा में रहते हुए मुझे किसानों की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा है, जो कि मेरे लिए बहुत दुखदायी है.
गुरजीत ने बताया कि वो आम आदमी पार्टी की नीतियों और उनके द्वारा किए जा रहे कामों से बेहद प्रभावित हैं. मुझे महसूस हुआ कि इस पार्टी में रहकर मैं न सिर्फ दिल्ली की जनता की बल्कि किसानों की भी खुलकर मदद कर पाऊंगी. वहीं गुरजीत के पति ने कहा कि भाजपा में रहकर चाहते हुए भी वे किसानों की कोई मदद नहीं कर पा रहे थे. इसलिए आप में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने चार पैरालंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित
वहीं दिल्ली टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव प्रदीप सिंह, दिल्ली टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी के कोषाध्यक्ष निर्णल सिंह, गुरुद्वारा कमेटी राजेंद्र नगर के प्रधान चरणजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अवतार सिंह, जिंदर सिंह, कुलबीर सिंह और बीजेपी कार्यकर्ता रह चुके प्रतिपाल सिंह, फुम्मन सिंह, विजय सिंह और प्रदीप कुमार ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.