नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में शुक्रवार रात ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. मृतक की पहचान राम अवतार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से वीपीओ छितरोली, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा के रहने वाले थे और 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे. वर्तमान में नरेला के पुलिस कॉलोनी में रहते थे. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि देर रात तीन बजे के आसपास यह घटना हुई है.
जानकारी के अनुसार एएसआई राम अवतार, सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के साथ कोटला मुबारकपुर के बीपी मार्ग पर नाइट पीकिंग पीकेट ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान राम अवतार ने सब इंस्पेक्टर को कहा कि वह थोड़ा 10-15 मिनट का रेस्ट लेना चाहते हैं. फिर वह कार में जाकर बैठ गए, कुछ देर के बाद जब सब इंस्पेक्टर प्रेम कार में देखने के लिए गए तो देखा कि एएसआई राम अवतार ने सर्विस पिस्टल से गोली मार ली है. उसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी. अभी यह पता नहीं चल पाया है की खुदकुशी की वजह क्या थी.
खुदकुशी का कारण क्या है इसे जानने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना से एक बार फिर पुलिसकर्मियों के तनाव के बारे में बात होने लगी है. पुलिस की नौकरी में जिम्मेदारी ज्यादा रहती है, काम का दबाव भी बहुत है और अफसरों का प्रेशर भी रहता है जाहिर है, तनाव तो होगा, इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा कदम उठाने की जरुरत है.
यह भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल की मौत, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी थी गोली