नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने 1 घंटे के भीतर 4 वर्षीय लापता बच्ची को सकुशल खोज कर ऑपरेशन मिलाप (Operation Milap) के तहत परिजनों को सौंप दिया है. वहीं बच्चों को पाकर परिजन काफी खुश नजर आए और दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया. जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम इलाके में पैदल गश्त कर रही थी.
इसी बीच एक व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों को बताया कि उनकी बेटी लापता है. इसी सूचना पर गश्ती दल ने बच्ची की तुरंत तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण शुरू किया गया. स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाई गई. आसपास के सभी पार्क, गलियां, बाजार और यह इलाकों की जांच की गई.
ये भी पढ़ेंः-खेलते वक्त लापता हुई 2 साल की बच्ची, PCR की टीम ने पिता से मिलवाया
टीम की कड़ी मेहनत के कारण आखिरकार बच्ची मिल गई. बच्ची दक्षिणपुरी के मिनी सुभाष के अंदर गली में खेलती हुई मिली. उनके माता-पिता ने अपने बच्चे की पहचान की. वहीं पीएस अंबेडकर नगर के कर्मियों के प्रयासों से बच्ची को माता-पिता को सौंप दिया गया.